/sootr/media/media_files/2025/12/12/mp-cm-mohan-yadav-today-schedule-press-conference-mp-govt-two-years-report-card-2025-12-12-08-43-11.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश में मोहन सरकार अपने दो साल पूरे करने जा रही है। वहीं इससे पहले आज, 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे सरकार के दो साल के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करेंगे।
इसके बाद, वे तीन दिवसीय मध्यप्रदेश उत्सव (Madhya Pradesh Utsav) का वर्चुअल शुभारंभ भी करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पीएम मोदी की मौजूदगी में 13 दिसंबर 2023 को पद व गोपनीयता की शपथ ली थी।
आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव के आज के शेड्यूल के बारे में विस्तार से...
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
आज, 12 दिसंबर को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का दिन विशेष कार्यक्रमों से भरा हुआ है। उनका शेड्यूल इस प्रकार रहेगा-
11:45 - 11:55 बजे मुख्यमंत्री भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में पहुंचेंगे।
12:00 बजे वे सरकार के दो साल पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें सरकार की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर चर्चा होगी।
2:00 बजे मुख्यमंत्री अपने निवास पर पहुंचेंगे।
2:15 बजे सीएम वर्चुअल माध्यम से तीन दिवसीय मध्यप्रदेश उत्सव (Madhya Pradesh Utsav) का शुभारंभ करेंगे।
5:10 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...
ये खबर भी पढ़िए...MP News: सीएम मोहन यादव का एक्शन, आईएएस संतोष वर्मा को कृषि विभाग से हटाया
सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम पर एक नजर...
|
मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या होगा विशेष
मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार के पिछले दो सालों के कामों पर चर्चा करेंगे। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने सभी विभागों से उनके कार्यों का फीडबैक लिया है। इसके साथ ही, अगले तीन साल का रोडमैप भी मांगा था।
विकास योजनाओं पर हो सकता है जोर
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की प्रमुख विकास योजनाओं पर चर्चा होगी। खासतौर से महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और कृषि के विकास पर जोर रहेगा।
इसके अलावा, सड़क निर्माण, पुलों की योजना और स्वास्थ्य-शिक्षा सुविधाओं में सुधार पर भी बात की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री मोहन यादव युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसरों पर जोर देंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/1bf02302-168.jpg)