मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र होंगे MP के ये शहर, जल्द ही बनेगा मध्य प्रदेश एक्सप्रेस-वे सीएम मोहन यादव ने की 7 बड़ी घोषणा

सीएम मोहन यादव ने PWD बैठक में मध्य प्रदेश के विकास का मास्टर प्लान दिया। सीएम ने जबलपुर-ग्वालियर को मेट्रो शहर बनाने और सरकारी एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा, ग्रीन बिल्डिंग और सिंहस्थ 2028 के काम समय पर पूरे करने का भी आदेश दिया।

author-image
thesootr
New Update
Aman vaishnav (5)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सीएम मोहन यादवने PWD (लोक निर्माण विभाग) की बैठक में सड़क बनाने की एक बड़ी योजना पर जोर दिया है। भोपाल में बुधवार कोसीएम ने ये भी कहा कि राज्य में हाईवे इतना बड़ा हो कि राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच जाए।

साथ ही जबलपुर और ग्वालियर को भी जल्द ही मेट्रोपॉलिटन शहर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'ग्रीन बिल्डिंग' और खुद सरकार के पैसे से बनने वाले एक्सप्रेस-वे से पूरे प्रदेश की कनेक्टिविटी में जबरदस्त बदलाव आएगा।

बैठक में मोहन यादव के आदेश

सीएम मोहन यादव ने बैठक में कहा कि राज्य की सड़कें और जरूरी सुविधाएं मजबूत होनी चाहिए। अब सरकार सड़क और हाईवे पर खास ध्यान देगी। सीएम मोहन यादव चाहते हैं कि शहर, गांव और उद्योग तीनों क्षेत्र में विकास हो। मोहन यादव ने मेट्रो शहरों के आस-पास हाईवे को तुरंत बढ़ाने का भी आदेश दिया। 

मोहन सरकार के दो साल: 12 दिसंबर को जनता को दो साल का हिसाब देंगे मुख्यमंत्री

मोहन यादव का हाईवे-सिटी प्लान

👉 राज्य की सड़कें राष्ट्रीय स्तर की बनें और जबलपुर-ग्वालियर जल्द मेट्रोपॉलिटन शहर बनेंगे।

👉 पहली बार राज्य सरकार खुद के पैसे से उज्जैन-इंदौर जैसे हाई-स्पीड एक्सप्रेस-वे बनवाएगी।

👉 PWD के सभी भवन अब सूरत के डायमंड पार्क की तरह ग्रीन बिल्डिंग मॉडल पर बनेंगे।

👉 लोकपथ ऐप पर सभी सड़कों की रियल टाइम अपडेट तुरंत दी जाएगी।

👉 सिंहस्थ से जुड़े सभी जरूरी काम जून 2027 तक पूरे करने का आदेश दिया गया है।

जबलपुर और ग्वालियर बनेंगे बड़े शहर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर और ग्वालियर शहरों को जल्द ही मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र बनाने की घोषणा की है। यह घोषणा इन शहरों के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी। साथ ही PWD को यह निर्देश दिए गए हैं कि इन इलाकों में जरूरी सुविधाओं का विकास तेजी से हो।

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेंगे 8 नए IAS, 2024 बैच के 179 अफसरों को कैडर अलॉट

सीएम ने दिया 'मास्टर प्लान' का आदेश

सीएम मोहन यादव ने मीटिंग में मौजूद अधिकारियों से कहा कि वे एक मास्टर प्लान बनाएं। यह योजना ऐसी हो कि हमारे राज्य की सड़कें पूरे देश की सड़कों जितनी अच्छी हो जाए। (सड़क विकास) यह सारा काम जल्द से जल्द पूरा करने की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव को दी गई है।

हाईवे पर खत्म होगा टोल प्लाजा सिस्टम, FASTag की जगह आएगा बैरियरलेस इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम

डायमंड पार्क जैसे होंगे PWD भवन

मीटिंग में सीएम ने भवन बनाने के तरीकों पर भी बात की। सीएम ने कहा कि सूरत के डायमंड पार्क की तरह, अब PWD के सभी भवन 'ग्रीन बिल्डिंग' की तरह बनाए जाएंगे। ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट का मतलब है कि ये भवन पर्यावरण के लिए अच्छे होंगे और साथ ही बिजली भी बचाएंगे। 

हाई कोर्ट की राज्य सरकार को लताड़ : दो महीने में हाईवे से हर हाल में दूर करो शराब के 1102 ठेके

लोकपथ ऐप पर अपडेट

सीएम मोहन यादव ने 'लोकपथ ऐप' नाम के एक ऐप पर भी चर्चा की। सीएम ने कहा कि इस ऐप पर सभी सड़कों की जानकारी तुरंत अपडेट होनी चाहिए। इससे आम लोगों और यात्रियों को सही जानकारी मिलेगी और उनकी सड़क यात्रा बहुत आसान हो जाएगी। 

एमपी में एक्सप्रेस-वे का बड़ा काम

PWD एक बड़ी और नई योजना पर भी काम कर रहा है। यह पहला मौका है जब राज्य सरकार खुद के पैसे से बड़े हाई-स्पीड एक्सप्रेस-वे बनवाएगी। इस लिस्ट में उज्जैन-इंदौर एक्सप्रेस-वे और भोपाल ईस्ट बायपास भी शामिल है। इनका मकसद आने-जाने में आसानी करना और राज्य की कमाई को बढ़ाना है। इसके साथ ही, सतना-चित्रकूट जैसे और भी हाईवे को बड़ा किया जाएगा। 

सिंहस्थ 2028 की तैयारी

इस मीटिंग में उज्जैन सिंहस्थ 2028 पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने सीएम को बताया कि दिसंबर के आखिरी तक इन पर काम शुरू हो जाएगा। (सीएम मोहन यादव की घोषणाएं) मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि सिंहस्थ से जुड़े सभी जरूरी सुविधाओं के काम जून 2027 तक पूरे हो जाने चाहिए। 

सीएम मोहन यादव ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट PWD लोक निर्माण विभाग सीएम मोहन यादव की घोषणाएं लोकपथ ऐप उज्जैन सिंहस्थ 2028 सड़क विकास
Advertisment