देशभर के 68 करोड़ यूजर के ई-मेल पासवर्ड लीक, MP साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरीइस, जानें इससे कैसे बचें

मध्य प्रदेश साइबर पुलिस ने 68 करोड़ यूजर्स का ई-मेल डेटा लीक होने की चेतावनी दी है। इससे आपके बैंक खाते और पर्सनल जानकारी हैकर्स तक पहुंच रही है। आइए जानते हैं साइबर अटैक से बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां रखें।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
Aman vaishnav - 2025-12-22T142837.975
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश State Cyber ​​Police ने एक ऐसी खबर दी है जिसने इंटरनेट की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। साइबर पुलिस के मुताबिक करीब 68 करोड़ इंटरनेट यूजर्स की ई-मेल आईडी और पासवर्ड अब साइबर अपराधियों के हाथ लग चुके हैं।

यह कोई छोटी-मोटी चोरी नहीं है। स्टेट साइबर एसपी प्रणय नागवंशी के अनुसार, यह डेटा लीक आपकी डिजिटल सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। यदि आपका ई-मेल हैक होता है, तो समझ लीजिए कि आपके बैंक खाते, सोशल मीडिया और पर्सनल फोटो तक चोरों की पहुंच हो गई है।

ई-मेल हैक से खतरे

 ई-मेल हैक होने के 7 बड़े खतरे नीचे बताए गए हैं।

  • पहचान की चोरी: हैकर्स आपकी आईडी का इस्तेमाल करके गलत काम कर सकते हैं।

  • बैंक अकाउंट पर कब्जा: आपके बैंक से जुड़े ओटीपी और मैसेज हैकर्स देख सकते हैं।

  • सोशल मीडिया का कंट्रोल:फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अकाउंट उनके कब्जे में जा सकते हैं।

  • निजी डेटा की चोरी: गूगल ड्राइव पर रखी आपकी फोटो और फाइलें चोरी हो सकती हैं।

  • फिशिंग मेल भेजना: आपके नाम से आपके दोस्तों को धोखाधड़ी वाले मेल भेजे जा सकते हैं।

साइबर ठगी : पुलिस ने शादी में बाराती बनकर पकड़ा फ्रॉड का मास्टरमाइंड, 160 करोड़ के रैकेट का खुलासा

 इन ऐप्स में सबसे ज्यादा खतरा

हम अपने फोन में कई तरह के ऐप्स रखते हैं। साइबर पुलिस ने बताया है कि अपराधी मुख्य रूप से इन ऐप्स को ही निशाना बनाते हैं।

  1. बैंकिंग ऐप्स: जहां आपका पैसा जमा होता है।

  2. ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स: जैसे UPI या डिजिटल वॉलेट।

  3. सोशल मीडिया ऐप्स: आपकी निजी जानकारी और चैट्स के लिए।

  4. सरकारी ऐप्स: जहां आपके जरूरी डॉक्यूमेंट (जैसे आधार, पैन) होते हैं।

ऑपरेशन साइबर शील्ड की बड़ी सफलता; ऑनलाइन ठगी के 6 अंतर्राज्यीय आरोपी MP-महाराष्ट्र से गिरफ्तार

ई-मेल डेटा लीक से सावधान रहें

👉 मध्य प्रदेश साइबर पुलिस के अनुसार 68 करोड़ यूजर्स के ई-मेल और पासवर्ड हैकर्स के हाथ लग चुके हैं।

👉 ई-मेल हैक होने का मतलब बैंक खाते, सोशल मीडिया, पर्सनल फोटो और हैकर्स तक पहुंचना है।

👉 नाम या मोबाइल नंबर के बजाय 10-15 अक्षरों का कठिन पासवर्ड बनाएं।

👉 अपने सभी अकाउंट्स पर 2-Factor Authentication चालू करें।

👉 ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 7587646775 पर कॉल करें।

कठिन पासवर्ड बनाएं

अक्सर हम बहुत आसान पासवर्ड रख लेते हैं। क्या आप जानते हैं कि 123456 या password जैसे शब्दों को हैकर्स 1 सेकंड से भी कम समय में क्रैक कर लेते हैं?

साइबर ठगी के लिए कुख्यात मेवात से निकली प्रतिभा, साहिब खान को गूगल में मिला 90 लाख का पैकेज

ये जरूर करें:

  • पासवर्ड की कम से कम 10 से 15 कैरेक्टर का रखें।

  • इसमें बड़े अक्षर, छोटे अक्षर, नंबर और स्पेशल चिह्न (@, #, $) का यूज जरूर करें।

  • हर वेबसाइट और ऐप के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें।

  • समय-समय पर (हर 3 महीने में) अपना पासवर्ड बदलते रहें।

ये कभी न करें:

  • अपना नाम, मोबाइल नंबर या डेट ऑफ बर्थ को पासवर्ड न बनाएं।

  • एक ही पासवर्ड को हर जगह इस्तेमाल करने की गलती न करें।

  • किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर अपना पासवर्ड या ओटीपी शेयर न करें।

एमपी में करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा, मजदूर का खाता बना फर्जी करंट अकाउंट की चाबी

साइबर हमले से कैसे बचें

साइबर पुलिस ने अटैक से बचने के लिए कुछ आसान नियम बताए हैं। 

  • 2-Factor Authentication (2FA) चालू करें: पासवर्ड के बाद भी आपके फोन पर एक कोड आएगा, तभी अकाउंट खुलेगा।

  • लिंक पर क्लिक न करें: अगर कोई लॉटरी या नौकरी का झांसा देकर लिंक भेजे, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।

  • हैव आई बीन पोंड haveibeenpwned.com वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं कि आपका ई-मेल कभी लीक हुआ है या नहीं।

कहां से लें मदद?

अगर आपके साथ कोई साइबर अटैक हुआ है या अकाउंट froud हुआ है, तो डरे नहीं। तुरंत MP साइबर पुलिस की ईमेल आईडी ps.cybercell-bpl@mppolice.gov.inपर शिकायत करें। आप उनकी हेल्पलाइन नंबर 7587646775 पर भी कॉल कर सकते हैं।  साइबर सुरक्षा के लिए टिप्स

साइबर सुरक्षा साइबर ठगी froud साइबर साइबर अटैक State Cyber ​​Police MP साइबर पुलिस साइबर सुरक्षा के लिए टिप्स
Advertisment