दलित पर सरपंच के बेटे ने किया पेशाब, सरकार की चुप्पी पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में दलित युवक के साथ घिनौनी हरकत करने का मामला सामने आया है। इसमें सरपंच के बेटे ने युवक के मुंह पर पेशाब किया। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इस मामले में सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
dalit-yuvak-sarpanch-son-attack-madhya-pradesh-jeetu-patwari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

KATNI. मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक दलित युवक के साथ घिनौनी हरकत करने का मामला सामने आया है। यहां सरपंच रामानुज पांडे और उसके बेटे ने युवक को घेरकर बुरी तरह पीटा। आरोप है कि सरपंच के बेटे पवन पांडे ने युवक के मुंह पर पेशाब भी किया था।

यह मामला 13 अक्टूबर को बहोरीबंद थाना क्षेत्र के मटवारा गांव में हुआ था। यह घटना तब घटी जब युवक ने अवैध खनन का विरोध किया था। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। जानें पटवारी ने क्या कहा...

सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल

इस घटनाक्रम पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने सरकार की चुप्पी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, बीते 24 घंटे से मैं इंतजार कर रहा था कि मध्यप्रदेश सरकार इस दलित विरोधी अपराध पर अपनी चुप्पी तोड़ेगी, लेकिन सरकार शांत है। इस घटनाओं पर गृहमंत्री व सीएम मोहन यादव की चुप्पी चिंता का विषय है। उन्होंने इस शर्मनाक घटना को भाजपा की दलित विरोधी नीतियों का हिस्सा बताया है। साथ ही, पटवारी ने सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है।

ये खबर भी पढ़िए...कटनी न्यूज: खदानों पर फिर सामने आया बड़ा अपडेट, अब राज्य सरकार ने रद्द किए अपने पुराने आदेश

खनन के विरोध पर दलित युवक को मिली सजा

घटना की शुरुआत उस समय हुई जब सरपंच ने ग्राम पंचायत के लिए मुरम डलवाने का काम शुरू किया था। पीड़ित युवक राजकुमार चौधरी ने आरोप लगाया कि सरपंच के बेटे पवन पांडे और उनके साथी अवैध खनन कर रहे थे।

इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। साथ ही, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। साथ ही, पवन पांडे ने उसके मुंह पर पेशाब कर उसे अपमानित किया था।

MP में दलित युवक से मारपीट के बाद मुंह पर किया पेशाब, अवैध खनन के विरोध की मिली सजा

ये खबर भी पढ़िए...MP में दलित युवक के साथ बर्बरता, मुस्लिम युवकों ने ओरल सेक्स का वीडियो बनाकर किया वायरल

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने 16 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में सरपंच के बेटे पवन पांडे और अन्य आरोपी राम बिहारी पांडे, सतीश पांडे पर मारपीट और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप है। आरोपियों के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: छतरपुर में दलित युवक की गोली मारकर हत्या, राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश सरकार को घेरा

एमपी में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

यह घटना मध्यप्रदेश में दलितों के खिलाफ हो रही हिंसा का नया उदाहरण बन गई है। पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जैसे कि 2023 में सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के साथ पेशाब करने की घटना घटी थी। उस समय विधानसभा चुनाव में भी बड़ा मुद्दा बन गई थी। अब देखना यह है कि सरकार इस मामले पर कार्रवाई करती है या फिर चुप्पी साधे रहती है।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी में 2 दलित युवकों को पीटा, कर्ज के बदले जमीन मांगी, कालिख पोती, चप्पल की माला पहनाकर घुमाया

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश सरकार Jeetu Patwari जीतू पटवारी MP News मध्यप्रदेश कटनी न्यूज दलित युवक से मारपीट दलित युवक
Advertisment