महिलाओं ने कहा- लाड़ली बहना के पैसे वापस ले लो, लेकिन गांव से हटाओ शराब दुकान

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के केवलारी गांव में ग्रामीणों ने शराब दुकान के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने एकजुट होकर दुकान के सामने धरना दिया और प्रशासन से शराब दुकान को हटाने की मांग की।

author-image
Vikram Jain
New Update
Damoh Keolari village Women protested liquor shop

केवलारी गांव में शराब दुकान हटाने की मांग।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर शराब पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब अन्य शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी शराबबंदी करने की मांग तेज हो गई है। दमोह जिले के केवलारी गांव में शराब दुकान को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। गांव के लोगों ने विशेषकर महिलाओं ने, शराब दुकान हटाने की मांग करते हुए धरना दिया और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की। इस विरोध में महिलाओं ने साफ कहा कि वे शराब दुकान को हटाकर ही मानेंगी। प्रशासन ने अब तीन दिन के भीतर शराब दुकान हटाने का आश्वासन दिया है।

गांव से शराब दुकान हटाने की मांग 

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के केवलारी गांव में शराब दुकान के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में गांव के पुरुषों, महिलाओं और युवाओं ने एकजुट होकर दुकान के सामने धरना दिया। ग्रामीणों ने भजन गाते हुए अपना विरोध दर्ज किया और कहा कि जब तक शराब दुकान नहीं हटेगी, तब तक वे यहीं धरने पर बैठेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान के कारण गांव में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है और महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है।

ये खबर भी पढ़ें...

लाड़ली बहना योजना में 'लाभ परित्याग' का विकल्प खतरे की घंटी, क्या बंद होनेवाली है स्कीम!

नहीं चाहिए लाड़ली बहना के 1250 रुपए

गांव की महिला प्यारी बाई ने शराब दुकार का विरोध करते हुए कहा, "हमें लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपए नहीं चाहिए, लेकिन शराब की दुकान भी नहीं चाहिए।" उनका आरोप था कि इस राशि का इस्तेमाल शराब खरीदने में हो रहा है, जिससे उनके घरों में परेशानी बढ़ गई है। महिलाओं ने बताया कि शराब दुकान के कारण गांव में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है, जिससे महिलाएं और बेटियां असुरक्षित महसूस करती हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

कथावाचक ने भक्तों से कहा- एक दिन सभी को जाना है, इसी दिन सोते समय आया साइलेंट अटैक

गुस्साए ग्रामीणों ने दुकान पर जड़ा ताला

सरपंच का कहना है कि वे पिछले तीन साल से शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे हैं। कई बार प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस बार, गुस्साए ग्रामीणों ने दुकान में ताला जड़ दिया और कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया।

ये खबर भी पढ़ें...

पानी के लिए अनोखा प्रदर्शन, आवेदनों की माला बनाकर रेंगते हुए कमिश्नर कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

जल्द शराब दुकान को शिफ्ट करने का आश्वासन

ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद, आबकारी विभाग के अधिकारी अनुराग सिंह ने सरपंच से बात करके तीन दिनों के अंदर शराब दुकान को शिफ्ट करने का आश्वासन दिया। वहीं, एसडीएम निकेत चौरसिया ने भी यह पुष्टि की कि जल्द ही दुकान को हटा दिया जाएगा। पथरिया की नायब तहसीलदार दीपमाला सिंह भी मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों को बताया कि उनकी शिकायत जिला मुख्यालय तक भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण चाहें, तो वे अपनी मांग को कलेक्टर के सामने भी रख सकते हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का धरना जारी था, और वे प्रशासन से ठोस कार्रवाई की उम्मीद लगाए हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें...

CCTV में कैद हुई पत्नी की क्रूरता, लोको पायलट पति पर बरसाए लात-घूंसे, लगातार मारे थप्पड़

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ दमोह जिले के केवलारी गांव में शराब दुकान के खिलाफ ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

✅ महिलाओं ने शराब दुकान को हटाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गई हैं। 

✅ इस प्रदर्शन में ग्रामीणों ने शराब दुकान के कारण असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर चिंता जताई।

✅ प्रशासन ने तीन दिन के भीतर शराब दुकान हटाने का आश्वासन दिया।

✅ यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीणों ने कलेक्टर के सामने अपनी शिकायत रखने का फैसला किया।

दमोह न्यूज | Damoh News | शराब दुकान का विरोध

शराब दुकान शराब दुकान का विरोध मध्य प्रदेश विरोध प्रदर्शन Damoh News दमोह न्यूज लाड़ली बहना योजना शराबबंदी