इंदौर के DAVV में दो पेपर एक साथ, पहले पेपर में दे दी दूसरे पेपर की एग्जाम शीट

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा में ओएमआर शीट की अदला-बदली के कारण लगभग 7000 छात्रों की गलत परीक्षा ले ली गई। जानकारी के मुताबिक इस गंभीर विषय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौर महानगर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।

author-image
Reena sharma vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के थर्ड ईयर की परीक्षा के दौरान 10 से अधिक परीक्षा केंद्रों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा में ओएमआर शीट की अदला-बदली के कारण लगभग 7000 छात्रों की गलत परीक्षा ले ली गई। जानकारी के मुताबिक इस गंभीर विषय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौर महानगर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।

डीएवीवी के गलती से बदली शीट 

3 अप्रैल को डीएवीवी के दो पेपर हुए एक पेपर पर्सनालिटी डेवलपमेंट का था और दूसरा साइबर सिक्योरिटी का था। इसमें ओएमआर (एक्जाम) शीट एक से 50 और दूसरी शीट 51 से 100 की थी। इस तरह दो शीट थी लेकिन और दोनों शीट का टाइम भी अलग-अलग थी। पहली शीट का टाइम सुबह 8 से 9 था और दूसरी शीट का टाइम 9 से 10 था लेकिन डीएवीवी की लापरवाही से पहले पेपर में दूसरे पेपर की शीट दे दी और दूसरे पेपर में पहले पेपर की शीट दे दी। ऐसे में जो 1 से 50 में भरना था उसमें 51 से 100  की भर दी।

ये खबर भी पढ़ें : DAVV Indore में बीएड छात्रों का रातभर धरना, सुबह बसों में भरकर हटाया

ये खबर भी पढ़ें : DAVV Indore : DAVV के छात्रों ने बनाई सेमी कंडक्टर चिप, इससे यह होंगे फायदें

7000 बच्चों ने दी परीक्षा

इंदौर के करीब 10 कॉलेज में ये परीक्षा हुई जिसमें करीब 7 हजार बच्चों ने ये परीक्षा दी और अब जिम्मेदार अपनी गलती नहीं मान रहे है। डीएवीवी ने पेपर शीट में नंबर समय गलत डाल दिया और फस्र्ट की जगह सेकंड पेपर की शीट दे दी। समय सही होता तो ये गलती नहीं होती। 

ये खबर भी पढ़ें : DAVV के IMS ऑडीटोरियम में सुधार के नाम पर 3 करोड़ के घोटाले की तैयारी

ये खबर भी पढ़ें : DAVV Indore को हुआ 247 करोड़ का घाटा, फीस बढ़ाकर स्टूडेंट्स से करेगा वसूली

स्टूडेेंट्स का ये है कहना


स्टूडेंट्स का कहना है कि या तो डीएवीवी हमें एग्जाम में पास करें या फिर जैसी शीट डीएवीवी ने जारी की है वैसे ही पेपर को चेक किया जाए और यदि ऐसा भी न हो तो जिनकी तरफ से ये गलती हुई है उन पर कार्रवाई की जाए। स्टूडेंट्स का कहना है हम एग्जाम कंट्रोलर से शिकायत करने पहुंचे थे लेकिन डीएवीवी साइकिल यात्रा के चलते हम शिकायत नहीं कर पाए अब सोमवार को ज्ञापन देंगे।

madhyapradesh MP News Indore davv campus DAVV Exams DAVV EXAM davv