कल्पवृक्ष के डायरेक्टर का डीप फेक वीडियो वायरल, क्राइम ब्रांच में शिकायत

कल्पवृक्ष इंस्टीट्यूट पीवीटी लिमिटेड की संचालिका गीतिका जैन ने शिकायत की है। उन्होंने बताया है कि 21 फरवरी को किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर वायरल किया है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के एक निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट कल्पवृक्ष के डायरेक्टर विजित जैन का आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए एक वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में डायरेक्टर की तरफ से क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत में कहा गया है कि यह वीडियो 2018 का है, जिसे डीप फेक का इस्तेमाल कर किसी ने सोशल मीडिया पर चलाया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कल्पवृक्ष विजित का कांड शीर्षक से वायरल किया गया है।  इस मामले में क्राइम ब्रांच कार्रवाई कर रही है।

वीडियो के साथ हुई है छेड़छाड़

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि कल्पवृक्ष इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड की संचालिका गीतिका जैन ने शिकायत की है। उन्होंने बताया है कि 21 फरवरी को किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर वायरल किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कल्पवृक्ष विजित का कांड शीर्षक से वायरल किया गया है। उसमें उनके पति विजित जैन को अभद्र तरीके से बोलते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर इसे तैयार किया गया है और वायरल कर दिया गया है। 

यह खबर भी पढ़ें... ब्राह्मण राजनीति में दांव पर पूर्व विधायक संजय शुक्ला की साख, नजरें गोलू पर

कोचिंग की छवि खराब हो रही

उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि इस शरारत से कोचिंग की छवि खराब हो रही है। यह वीडियो असल में 6 साल पुराना है। इसे 12 दिसंबर 2018 में तैयार किया गया था। इसके संबंध में वे पूर्व में ही संयोगितागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा चुके हैं। उस समय कुछ गुंडा तत्वों के लोग कोचिंग में घुस गए थे। उसी दौरान उनके द्वारा यह वीडियो बनाया गया था।

यह खबर भी पढ़ें... धार के शराब ठेके से रमेश राय, सूरज रजक, पिंटू, रिंकू, नन्हे सभी बाहर

एआई का उपयोग करके बनाया

उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि इस वीडियो को डीप फेक तरीके से एआई का उपयोग करते हुए बनाया गया है। इसके कारण वे काफी मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं। असल में वीडियो में जो लोग अभद्रता करते दिख रहे हैं। उनसे विजित जैन माफी मांगते हुए दिख रहे हैं। इसे एक स्टूडेंट के साथ हुई संदिग्ध हरकत के साथ जोड़कर दिखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि असल में एक महिला कर्मचारी द्वारा कोचिंग का डेटा किसी को बेच दिया था। इस पर महिला कर्मचारी को डांटा था। 

यह खबर भी पढ़ें... मेट्रो के सप्लायर उद्योगपति ने लगाई फांसी, डिप्रेशन में होने की बात आई सामने

पुलिस की अपील– सावधान रहें, सुरक्षित रहें

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स पर अज्ञात व्यक्तियों से दोस्ती करने में सतर्कता बरतें। इस प्रकार के अपराधों से बचने के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति से मिलने से पहले पूरी जानकारी लें और सार्वजनिक स्थानों पर ही मुलाकात करें।

यह खबर भी पढ़ें... MP News | शिवरात्रि पर भजन-कीर्तन को पुलिस ने रोका, पब में पहंचे लोग और पढ़ी हनुमान चालीसा

coaching Indore News MP News Crime Branch इंदौर न्यूज एमपी न्यूज एमपी न्यूज हिंदी Guidelines AI Use deep fake
Advertisment