मेट्रो के सप्लायर उद्योगपति ने लगाई फांसी, डिप्रेशन में होने की बात आई सामने

अनिल जैन शिवरात्रि की रात लगभग साढ़े 9 बजे सांवेर रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के बगल में अपनी फैक्ट्री पर पहुंचे थे। इसके बाद रात लगभग 10 बजे उनके फांसी लगाने की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के गार्ड व अन्य लोग दौड़ पड़े।

author-image
Vishwanath Singh
एडिट
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के एक बड़े स्टील कारोबारी मध्यांचल स्टील प्रा.लि. के मालिक अनिल जैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे पिछले कुछ समय से कारोबार को लेकर डिप्रेशन में चल रहे थे। उन्होंने 26 फरवरी 2025 को अपनी सांवेर रोड़ स्थित फैक्ट्री में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। बाणगंगा पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह खबर भी पढ़ें... Madhya Pradesh के पीथमपुर में यूका के कचरे का ट्रायल रन आज से ही, ये बात आई सामने..!

शिवरात्रि पर पहुंचे फैक्ट्री और लगा ली फांसी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनिल जैन शिवरात्रि की रात लगभग साढ़े 9 बजे सांवेर रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के बगल में अपनी फैक्ट्री पर पहुंचे थे। इसके बाद रात लगभग 10 बजे उनके फांसी लगाने की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के गार्ड व अन्य लोग दौड़ पड़े। इसके बाद पुलिस और उनके परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट 

डीसीपी जोन 3 हंसराज सिंह ने बताया कि उद्योपति जैन की लाश के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। उनकी जेब से सिर्फ एक कागज मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरे मरने के बाद मेरी बॉडी को डोनेट कर दिया जाए।

यह खबर भी पढ़ें... शिवजी के भजन 11 बजे बंद, रिवॉल्यूशन पब में डीजे सवा 11 बजे तक चालू, मचा हंगामा

मेट्रो और एलएंडटी को सप्लाई कर रहे थे लोहा

शहर के एक बड़े स्टील कारोबारियों में शुमार अनिल जैन लंबे समय से शहर के मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए लोहा सप्लाई करने का काम कर रहे थे। साथ ही वे एलएंडटी कंपनी को भी लोहा सप्लाई कर रहे थे। उनके जानकारों के मुताबिक जो माल उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए सप्लाई किया था उसका पेमेंट लंबे समय से पेंडिंग बताया जा रहा है। साथ ही कई अन्य सरकारी व निजी प्रोजेक्ट के लिए भी उन्होंने माल दे रखा था। इससे वे काफी परेशान चल रहे थे।

यह खबर भी पढ़ें... TNCP के 5 अफसरों पर EOW ने 8 साल बाद दर्ज की FIR

लोहे की कीमतों में मंदी से भी व्यापार में नुकासान

सहयोगियों के मुताबिक पिछले कुछ समय से लोहे की कीमतों में भारी कमी आई है। इसके कारण लोहा व्यापारियों व रोलिंग मिल मालिकाें को लंबा घाटा उठाना पड़ रहा था। यही कारण है कि एक तो उनका पेमेंट काफी समय से अटका था और दूसरा उन्हें लोहे की कीमतें कम होने के कारण व्यापार में घाटा होना बताया जा रहा था। इससे वे काफी परेशान चल रहे थे।

यह खबर भी पढ़ें...जीवनरक्षक दवाएं अमानक घोषित, उपयोग पर तत्काल रोक के आदेश

परिवारिक परेशानी से भी टूट चुके थे

जैन के परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उनकी बहू पिछले दिनों परिवार को छोड़कर चली गई थी। जिसके कारण उनके परिवार के लोग खासे परेशान रहते थे। यह तनाव भी उनके मन में काफी रहता था जिससे वे परेशान रहते थे।

businessman Banganga Police Indore News MP News steel banganga SUICIDE