डेंगू वायरस का टेस्ट अब घर पर, बस करना होगा ये काम...

अब मोबाइल से ही डेंगू वायरस की पहचान संभव है। एम्स के शोधकर्ता कृष कौशल ने एक इमेजिंग तकनीक विकसित की है। इसमें खून की बूंद डालकर मोबाइल से फोटो खींचनी होगी, और सॉफ्टवेयर डेंगू लोड का विश्लेषण करेगा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
dengue-virus-detection
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अब डेंगू की पहचान के लिए लैब टेस्ट की जरूरत नहीं होगी। मोबाइल से ही यह पता लगाया जा सकेगा कि शरीर में डेंगू वायरस है या नहीं। यह तकनीक शरीर में वायरस की मात्रा (वायरल लोड) का विश्लेषण कर बीमारी की गंभीरता भी बताएगी।

ये खबर भी पढ़िए... भोपाल एम्स में प्रोस्टेट कैंसर की पहचान होगी आसान, यूरिन टेस्ट से मिलेगी सटीक जानकारी

कैसे करेगा मोबाइल डेंगू की पहचान?

नई तकनीक में एनएस1 टेस्ट स्लाइड (NS1 Test Slide) का उपयोग किया जाता है। मरीज को सिर्फ स्लाइड पर खून की एक बूंद डालनी होगी और फिर मोबाइल से उसकी फोटो खींचनी होगी। इसके बाद सॉफ्टवेयर इमेजिंग तकनीक से खून के रंग और पैटर्न का विश्लेषण करेगा। इससे पता चलेगा कि शरीर में डेंगू वायरस कितना है और वह शरीर पर क्या प्रभाव डालेगा।

ये खबर भी पढ़िए... युवक की आंख में था पैरासाइट, एम्स भोपाल में दुर्लभ सर्जरी कर निकाला गया

एम्स के शोधकर्ता को सम्मान

इस शोध को भोपाल के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के इंट्राम्यूरल स्टूडेंट्स रिसर्च ग्रांट (Intramural Students Research Grant) के कृष कौशल ने विकसित किया है। उन्हें इस शोध के लिए सम्मानित भी किया गया है। शोध को "On-Site Viral Load Implication for Prognosis of Dengue Disease Using Mobile Phone – A Semi-Quantitative Test Based on NS1 Image Analysis" नाम दिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए... शेयर बाजार में 28 साल की सबसे बड़ी गिरावट: पहली बार 5 महीने लगातार गिरा, जानें कारण

इमेजिंग तकनीक से डेंगू की सटीक जानकारी

इस तकनीक में खून की बूंद डालते ही मोबाइल स्क्रीन पर रंग का पैटर्न दिखता है। सॉफ्टवेयर इस पैटर्न को स्कैन कर डेंगू वायरस की मौजूदगी और उसकी तीव्रता का विश्लेषण करता है। इससे डॉक्टर को यह जानने में आसानी होगी कि मरीज को हल्का डेंगू (Mild Dengue) हुआ है या गंभीर डेंगू (Severe Dengue)। इससे समय पर सही इलाज हो सकेगा।

ये खबर भी पढ़िए... यूनियन कार्बाइड: जीतू के बयान पर, सीएम का पलटवार, कांग्रेस ने भोपाल में बांटी थी मौत

मोबाइल टेस्ट से क्या फायदे

  • तेजी से डेंगू की पहचान होगी।
  • महंगे ब्लड टेस्ट से बचा जा सकेगा।
  • बीमारी की गंभीरता पहले ही पता चल जाएगी।
  • इलाज जल्द शुरू किया जा सकेगा।

डेंगू क्या है?

डेंगू (Dengue) एक वायरल संक्रमण (Viral Infection) है, जो एडीज मच्छर (Aedes Mosquito) के काटने से फैलता है। इसे हड्डी तोड़ बुखार (Breakbone Fever) भी कहा जाता है। डेंगू का वायरस खून में 10 दिन तक सक्रिय रहता है। लेकिन कुछ मामलों में यह इतना गंभीर हो जाता है कि मरीज की जान तक ले सकता है।

डेंगू के लक्षण

तेज बुखार (High Fever)
सिर दर्द (Headache)
जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द (Joint & Muscle Pain)
शरीर पर लाल चकत्ते (Skin Rashes)
लगातार उल्टी या पेट दर्द (Vomiting & Abdominal Pain)

मध्य प्रदेश डेंगू और मलेरिया भोपाल न्यूज हिंदी न्यूज Bhopal Dengue नेशनल हिंदी न्यूज डेंगू एमपी हिंदी न्यूज