/sootr/media/media_files/2025/04/17/Fy2esRSjF7qmMKqN0WaO.jpg)
MP News: देवास में इंदौर के BJP विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला की दबंगई का मामला अभी थमा नहीं था कि जिले के नेमावर से एक और नेताजी के बेटे की करतूत सामने आ गई। यहां BJP नगर परिषद उपाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर के बेटे भानु प्रताप ने शादी समारोह के बीच सार्वजनिक रूप से 12 बोर की बंदूक से हर्ष फायरिंग कर डाली। बीते कुछ सालों में एमपी में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब बीजेपी नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों ने दबंगई की जिससे पार्टी को दिक्कतों का सामना करने पड़ा। कुछ मामलों में तो पीएम और सीएम को भी माफी मांगनी पड़ी।
नेमावर में खुलेआम कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन
दएक महीने पहले ही देवास कलेक्टर ने स्पष्ट आदेश दिया था कि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति सार्वजनिक स्थानों पर हथियार का उपयोग नहीं कर सकता। लेकिन जब रसूख हो सिर चढ़ा हो, तो आदेश महज कागज़ी बातें लगती हैं। भानु तोमर ने न केवल फायरिंग की, बल्कि उसका वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वीरता का प्रदर्शन भी किया।
देवास जिला के नेमावर BJP नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर के बेटे भानु प्रताप ने शादी में खुले आम की हर्ष फायरिंग। वीडियो हुआ वायरल, देखें ⬇#HarsFiring #ViralVideo #CrimeNews #Dewas #MadhyaPradesh #MPNews #TheSootr @collector_dewas pic.twitter.com/PBNj1KNupg
— TheSootr (@TheSootr) April 17, 2025
क्या नेतापुत्र पर होगी कार्रवाई
लोगों का कहना है कि यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले नवागत मंडल अध्यक्ष के स्वागत में भी हर्ष फायरिंग हुई थी। इस मामले में द सूत्र ने पुलिस से संपर्क किया तो नेमावर थाना प्रभारी दर्शना मुजालदा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच के बाद मामले में FIR दर्ज की जाएगी।
इन मामलों में दिखी बीजेपी नेता की गुंडागर्दी
देवास में विधायक पुत्र की करतूत
कुछ दिन पहले इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला आधी रात माता टेकरी पहुंचे, मंदिर खुलवाने की जिद की, और पुजारी के बेटे के साथ मारपीट का भी आरोप है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। इस मामले में जब काफी बवाल मचा तब कहीं जाकर बीजेपी विधायके के बेटे पर FIR हुई। पूरी खबर पढ़ें...
जयेश्वर मेले में ASI से की बदसलूकी:
पिछले महीने मुरैना के अंबाह में जयेश्वर महादेव मेले में अश्लील गानों पर डांस को रोकने गई पुलिस टीम के साथ भाजपा नेता ने दुर्व्यवहार किया। नेता ने एएसआई को वर्दी उतरवाने की धमकी दी और उनका मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है। पूरी खबर पढ़ें...
कैलाश विजयवर्गीय के बेटे ने चलाया बल्ला, पार्टी ने काटा टिकट
26 जून 2019 को इंदौर-3 के तत्कालीन विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया था। यह हमला एक जर्जर मकान को तोड़ने आई नगर निगम की टीम पर किया गया था। वीडियो वायरल होते ही देशभर में विवाद गहराया और पीएम मोदी तक को कड़ी प्रतिक्रिया देनी पड़ी। घटना का सीधा असर यह हुआ कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट दिया।
प्रवेश शुक्ला का पेशाब कांड
4 जुलाई 2023 को एक वीडियो में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना सामने आई। आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी नेता और सीधी के पूर्व विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि था। मामला तूल पकड़ते ही राज्य सरकार हरकत में आई—प्रवेश को गिरफ्तार कर उस पर NSA लगाया गया, और बुलडोजर से उसका घर ढहा दिया गया। दो दिन बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित युवक को सीएम हाउस बुलाकर पैर धोए और उसे अपना मित्र बताया। इस मामले के बाद केदार शुक्ला का टिकट भी पार्टी ने काट दिया।
कमलेश कालरा के घर पर हमला
3 जनवरी 2025 को इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमले का मामला सामने आया। हमलावर भाजपा पार्षद जीतू यादव के समर्थक बताए गए। कालरा के नाबालिग बेटे ने कोर्ट में बयान दिया कि उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य की कोशिश की गई, वीडियो बनाया गया और आपत्तिजनक हरकतें हुईं। विवाद के बीच जीतू यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा- संगठन जाए चूल्हे में...। इसके बाद 8 दिन में ही बीजेपी ने उन्हें निष्कासित कर दिया। जीतू यादव को इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला का करीबी माना जाता है, जबकि कालरा इंदौर-4 की विधायक मालिनी गौड़ के नजदीकी माने जाते हैं।
ग्वालियर में पार्षद पति ने पुलिसकर्मी को पीटा
पिछले महीने मार्च 2025 में ग्वालियर के सूर्य विहार कॉलोनी में बीजेपी पार्षद पति बलबीर सिंह तोमर और उनके बेटों योगेश तोमर व छोटू तोमर ने शैलेंद्र भदौरिया, उनके भाई रोहित और भूपेंद्र के साथ मारपीट की। इस घटना में घायल भूपेंद्र उज्जैन पुलिस में आरक्षक हैं। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने पार्षद पति और उनके बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
रायसेन में शराब माफिया को बचाने पहुंचे नेता
दिसंबर 2024 में रायसेन जिले में जब आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची। तो बीजेपी नेता ने आबकारी विभाग की टीम के साथ अभद्रता और गाली-गलौज की। भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने टीम का विरोध किया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें