धन्य कुमार जैन बने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसियेशन के प्रेसिडेंट

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए इस बार सात उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन अधिवक्ता धन्य कुमार जैन ने सर्वाधिक 772 मत हासिल कर जीत का परचम लहराया है। इस बार हाईकोर्ट बार चुनाव में 72 प्रतिशत हुआ मतदान

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
chunaav
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Neel tiwari @ जबलपुर

हाईकोर्ट बार एसोसियेशन की नई कार्यकारिणी ( Executive ) के लिये सोमवार यानी 13 मई को हुए मतदान के बाद अध्यक्ष पद की हुई मतगणना में धन्य कुमार जैन ( Dhanya Kumar Jain ) ने सर्वाधिक 772 मत हासिल कर जीत का परचम लहराया है। हाई कोर्ट में डी के जैन के नाम से प्रसिद्ध धन्य कुमार ने सर्वाधिक मत लेकर जीत हासिल की। साथ ही उनके निकत्तम प्रतिद्वंद्वी संजय वर्मा रहे जिन्हें 353 मत मिले।

मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय ने बताया कि पूरी मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आई। मतदान प्रक्रिया के दौरान कोई भी ब्रेक नहीं लिया गया और मतदान समिति ने बखूबी मतदान सम्पन्न कराया । वहीं मतदान  में कुल 72 फीसदी अधिवक्ताओं ने ही अपने मतों का प्रयोग किया। मतदाता सूची में शामिल कुल 2682 में से 1944 वकीलों ने  ही मतदान किया।

ये खबर भी पढ़ें.....Varanasi : काशी के कोतवाल से अनुमति लेकर नामांकन करेंगे पीएम मोदी

6 उम्मीदवारों को पछाड़कर डीके जैन ने बने अध्यक्ष

जबलपुर हाईकोर्ट बार एसोसियेशन  ( Jabalpur High Court Bar Association )  के अध्यक्ष पद के लिये इस बार सात उम्मीदवार मैदान में थे। इसके बाद शाम साढ़े छह बजे से अध्यक्ष पद के मतों की गिनती प्रारंभ हुई। जिसमें धन्य कुमार जैन ने पहले ही राउंड से अपने प्रतिद्वंदियों को पीछा छोडऩा शुरु कर दिया था। जैसे-जैसे मतों की गिनती आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे डी के जैन की जीत पक्की होती गई और अंतिम राउंड के परिणाम के साथ ही जबलपुर हाईकोर्ट ( Jabalpur High Court ) बार की कमान श्री जैन के हाथों में आ गई ।

ये खबर भी पढ़ें......लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपए

किसको मिले कितने मत

  • धन्य कुमार जैन- 772
  • संजय वर्मा- 419
  • सुनील चौबे- 336
  • रमन पटेल- 120
  • प्रवीण वर्मा- 107
  • केके पांडे- 78
  • आनंद चावला- 71
  • निरस्त वोट- 07

सचिव सहित अन्य पदों के प्रत्यशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट बार एसोशिएशन के अध्यक्ष पद की घोषणा तो हो चुकी है पर अभी भी अन्य पदों पर मतगणना होने के बाद विजेताओं घोषणा बाकी है। मंगलवार सुबह से मतगणना फिर से शुरू कि जाएगी और अन्य पदों के विजेताओं के नाम भी एक-एक कर सामने आ जाएंगे।

MP Weather : मध्य प्रदेश के 13 जिलों में ओलावृष्टि

अन्य पदों पर ये हैं उम्मीदवार

सचिव पद के लिए परितोष त्रिवेदी के अलावा असीम त्रिवेदी, अशोक कुमार गुप्ता व ओपी अग्निहोत्री के बीच  मुकाबला है। 

उपाध्यक्ष पद के लिए भी 14 उम्मीदवार

देवेन्द्र कुमार शर्मा, प्रकाश गुप्ता, मुकेश मिश्रा, ज्ञानेन्द्र पटेल, योगेश मोहन तिवारी, घनश्याम पांडे, प्रमेन्द्र सेन, नरेन्द्र कुमार शर्मा, सुशील कुमार मिश्रा, विश्वास पलिया, अमित जैन, शम्भुदयाल गुप्ता, प्रशांत अवस्थी व अनीता कैथवास 

सह सचिव पद के प्रत्याशी

 योगेश सोनी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, लवकुश मिश्रा, दीपक सिंह 

कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी

 संगीता नायडू, राजेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र खरे, धर्मेन्द्र कुमार पांडे  

पुस्तकालय सचिव पद के प्रत्याशी

अजय शुक्ला, पुष्पेन्द्र वर्मा, रजनीश उपाध्याय, अमन शर्मा

कार्यकारिणी सदस्य के लिए प्रत्याशी

गरिमा तिवारी, विनोद मिश्रा, हरीश शुक्ला, राजरूप पटेल, प्रेमनारायण वर्मा, कृष्णकुमार द्विवेदी, विवेक कुमार पांडे, अनुराग पटेल, शेषमणि मिश्रा, तीरथ प्रसाद जायसवाल, मुनेन्दर, सुनील कुमार गौतम, सपना तिवारी, अतुल सिंह भारद्वाज, प्रियंक चंसोरिया, नीरज पाठक, मनोज कुशवाहा, संदीप कुमार दुबे, अनुपम भट्ट, संजय कुमार मालवीय, रविन्द्र प्रताप सिंह, आजाद श्रीवास्तव, डॉ. वीरेन्द्र कुमार दुबे, स्मिता कहेरी व रूपेश सिंह के बीच मुकाबला है।

नारायणपुर में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या

 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

Jabalpur High Court जबलपुर हाईकोर्ट धन्य कुमार जैन जबलपुर हाईकोर्ट बार एसोसियेशन Jabalpur High Court Bar Association Dhanya Kumar Jain