/sootr/media/media_files/2025/11/27/dhirendra-shastri-hindu-society-growth-shastri-four-children-social-media-advice-2025-11-27-17-22-56.jpg)
Shivpuri. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार, 27 नवंबर को एमपी के शिवपुरी पहुंचे हैं। यहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, जब चच्चे के 30 बच्चे हो सकते हैं, तो हिंदुओं के 4 बच्चे क्यों नहीं?
साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को गजवा-ए-हिंद बनने से बचाना है। उनका उद्देश्य भारत को भगवा हिंद बनाना है। इसके लिए उन्हें किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की जरूरत नहीं है। न ही उन्हें संसद में जाने की आवश्यकता है।
हिंदू एकता के लिए कोई राजनीतिक इरादा नहीं
शास्त्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। वे राजनीति में भाग लेने या किसी पार्टी का समर्थन करने के लिए पदयात्रा नहीं कर रहे हैं।
यह यात्रा केवल हिंदू एकता (Hindu Unity) और सनातन धर्म की रक्षा के लिए हैं। शास्त्री ने यह भी कहा कि राजनीति में शामिल होने के लिए अन्य रास्ते मौजूद हैं। इसके लिए पदयात्रा की आवश्यकता नहीं है।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...
ये खबर भी पढ़िए...शिवपुरी न्यूज | तीन सीएमओ निलंबित, नगरीय प्रशासन आयुक्त ने की सख्त कार्रवाई
हिंदुओं को बच्चों की संख्या बढ़ाने की सलाह
धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू समाज को बच्चों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा, हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने चाहिए, तभी समाज बनेगा। उदाहरण देते हुए शास्त्री ने कहा कि एक चच्चे के 30 बच्चे हो सकते हैं, तो हिंदुओं के 4 बच्चे क्यों नहीं हो सकते? शास्त्री ने सेकुलरिज्म पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ हिंदू इसे समानता का मुद्दा मानते हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
धीरेंद्र शास्त्री की खबर पर एक नजर...
|
ये खबर भी पढ़िए...MP News: धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा में CM मोहन यादव ने सड़क पर बैठकर खाई पूड़ी, 5 KM तक सिर्फ भीड़ का सैलाब
दो बच्चे रखो, एक देश सेवा को भेजो
बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू परिवारों से एक अहम अपील की है। उन्होंने कहा, हर परिवार को दो बच्चे अपने पास रखने चाहिए। एक को देश सेवा में भेजें और दूसरे को साधु-संतों को दें, जो हिंदू राष्ट्र के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही, शास्त्री ने नारी सम्मान की भी आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में माताओं को सर्वोच्च सम्मान मिलता है।
बच्चों को सोशल मीडिया से बचाने की सलाह
शास्त्री ने सोशल मीडिया पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया अब सिर्फ एक माध्यम नहीं है, यह सोशल जिहाद बन गया है। शास्त्री ने हिंदू परिवारों से अपील की कि वे अपने बच्चों को सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल से बचाएं। इससे उनका मानसिक विकास सही दिशा में हो सकेगा।
ये खबर भी पढ़िए...अब दो नहीं, तीन बच्चे होने पर भी मिलेगी मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी, 24 साल पुरानी पाबंदी होगी खत्म!
आतंकवाद से निपटने के लिए शिक्षा जरूरी
दिल्ली में आतंकवादी हमलों पर शास्त्री ने कहा, इस्लाम धर्म के अनुयायी अपने बच्चों को आतंकवाद से बचाएं और सही दिशा में शिक्षा दें। शास्त्री ने उदाहरण देते हुए कहा, अपने बच्चों को अब्दुल कलाम बनाएं, आतंकवादी नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग ऐसा नहीं करना चाहते, वे लाहौर जा सकते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/26/mp-goverment-two-year-2025-11-26-16-41-47.jpeg)