/sootr/media/media_files/2025/11/24/digvijay-singh-is-in-indore-2025-11-24-12-10-22.jpg)
Photograph: (the sootr)
INDORE. कांग्रेस पार्टी को चलाने के लिए राशि की जरूरत है। इस राशि की व्यवस्था कैसे की जाए? इसके लिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने फार्मूला दिया है। इस पर उन्होंने इंदौर में पार्टी बैठक में चर्चा भी की। अब इसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में रखा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोई हुई थी, राहुल गांधी ने जगा दिया है।
बीएलओ की मौत नहीं, बीजेपी के दबाव में आत्महत्या
SIR के दौरान बीएलओ की मौत पर उन्होंने कहा कि मौत नहीं हुई आत्महत्या हुई है। बीजेपी के लोग दबाव डाल रहे हैं और मजबूरी में यह कदम उठा रहे हैं। मतदाता सूची तो पहले ही कंप्यूटर पर चढ़ चुकी है। किसके नाम कटने हैं पहले ही तय है।
यह खबरें भी पढ़ें...
ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में इंदौरी अव्वल, एक-दो नहीं भर चुके है इतने करोड़ रुपए का जुर्माना
RTI का खुलासा: इंदौर के 34 अस्पतालों को फर्जी दस्तावेजों से दे दी मान्यता
दिग्गी का 1 फीसदी फार्मूला
दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस बैठक में एक फीसदी वेतन देने का फॉर्मूला रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद, विधायक और पार्षद अपने वेतन का एक फीसदी राशि पार्टी को दें।
भूतपूर्व विधायक, सांसद हैं जिन्हें सरकार से पेंशन मिल रही है। वह भी पेंशन का एक फीसदी हर माह पार्टी को दें।
इसके साथ ही जो कांग्रेस के लीडर (कार्यकर्ता नहीं) हैं और आयकरदाता हैं। वह जो आयकर भरते हैं, उसका एक फीसदी राशि पार्टी को साल भर में दें।
दिग्विजय सिंह के फार्मुले को ऐसे समझें
|
प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी इतने रुपए दें
इसके साथ ही दिग्गी ने कहा कि जिला पदाधिकारियों को पार्टी को 500 रुपए देना चाहिए। यदि वह आरक्षित वर्ग से हैं तो 250 रुपए दें। इसी तरह जिला पदाधिकारियों को 250 रुपए देना चाहिए। ब्लॉक स्तर पर हैं तो उसे सवा सौ रुपए देना चाहिए। इस तरह से संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है।
आरएसएस से यह सीखें कांग्रेसी
दिग्विजय सिंह की यह बैठक रविवार को इंदौर विधानसभा-5 में आयोजित की गई थी। इस पाठशाला में आरएसएस से आंदोलन कैसे करने हैं इसकी सीख दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आंदोलन करते हैं तो उनकी फोटो बीजेपी ले लेती है। उन पर कार्रवाई हो जाती है। इसलिए कैसे आंदोलन करना है यह आरएसएस से सीखो। वह घर-घर जाते हैं और कान में फुसफुसाते हैं। यही करना है, घर जाना है और मतदाताओं के पास फुसफुसाना है। महिलाओं को अपने साथ जोड़ना है। ऐसे में कहीं जाओ तो अपने साथ पत्नी को भी लेकर जाओ।
चुनाव कार्यक्रमों पर जमकर ली क्लास
इसके साथ ही उन्होंने चुनाव कैसे होते हैं, एसआईआर(SIR) में कैसे फार्म भरना है, BLA नियुक्ति कैसे होती है। इन सभी पर भी जमकर क्लास ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से सवाल भी किए। सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग की साइट पर जाओ, पढ़ो, फार्म देखो। आजकल सब कुछ ऑनलाइन है। बीजेपी हमसे बहुत आगे निकल चुकी है। वह पीएचडी कर चुकी है, हम अभी हाईस्कूल में ही हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
24 नवंबर से 16 कोच के साथ चलेगी इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, अब इतने यात्री कर सकेंगे सफर
4% वोट करना है शिफ्ट
सिंह ने कहा कि हम 22 साल से मध्य प्रदेश में विपक्ष में हैं। मेरी इच्छा है कि हम सत्ता में आएं। मैंने अपने जीवन में सब कुछ देख लिया है। सत्ता में आने के लिए जरूरी है 4 प्रतिशत वोट, उनको शिफ्ट करके हमें अपनी ओर लाना है। हमारा वोट बैंक कम नहीं हुआ है मध्य प्रदेश में। बस हमें फिर इन वोट की शिफ्टिंग करनी है। इससे हम सत्ता में आ जाएंगे।
राजा खत्म हो गए, मुझे राजा मत कहो
उन्होंने यह भी कहा कि मुझे राजा मत कहो, राजा-महाराजा तो सब आजादी के साथ खत्म हो गए। मैं केवल दिग्विजय सिंह हूं। मुझे स्वागत कराने, फूल वर्षा, अपने नारों से नफरत है। बैठक में शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे, ग्रामीण जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े, अमन बजाज, सत्तू पटेल, पूर्व शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, विनय बाकलीवाल सहित कई पदाधिकारी, नेता मौजूद थे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us