ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में एक-दो नहीं इतने करोड़ रुपए जुर्माना दे चुके इंदौरी

इंदौर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती बढ़ाई गई है। इस साल जनवरी से 20 नवंबर तक इंदौर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों से 20.50 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला। जानिए कैसे इंदौर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्त कदम उठाए हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
drink and drive case in indore

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर में ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर पुलिस हर रात को सख्ती करती है। इसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों के वाहन जब्त किए जाते हैं। फिर लगता है दस हजार का जुर्माना। 

द सूत्र ने जब इस जुर्माने की राशि पता की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। जनवरी से अभी तक 20 नवंबर तक एक-दो करोड़ नहीं बल्कि शराबी ड्राइवर बीस करोड़ से ज्यादा राशि दे चुके हैं।

20 हाजार 544 चालान, राशि 20.50 करोड़

क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार 1 जनवरी से 20 नवंबर 2025 के बीच इंदौर पुलिस 20 हजार 544 चालान बना चुकी है।

एक चालान में 10 हजार का जुर्माना होता है, यानी जुर्माने की राशि हुई 20 करोड़, 50 लाख 44 हजार रुपए। इंदौरियों ने शराब पीकर वाहन चलाने के चलते 20.50 करोड़ रुपए केवल जुर्माने में दे दिए हैं। 

यह खबरें भी पढ़ें..

इंदौर प्रशासन ने SIR के लिए शुरू की नई पहल, उद्योगपतियों, आईटी एक्सपर्ट के साथ बैठक

इंदौर के मूसाखेड़ी इलाके में 25 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को नोटिस

हर महीने दो करोड़ भर रहे शराबी चालक

पुलिस की चेकिंग में हर महीने औसतन दो हजार से ज्यादा शराबी वाहन चालक पकड़े जा रहे हैं। औसतन दो करोड़ रुपए का अर्थदंड हर महीने उनके द्वारा भरा जा रहा है।

इसमें चार पहिया वाहनों के साथ ही दो पहिया वाहन चालक भी शामिल है। खासकर शनिवार व रविवार को थानों में जब्त वाहनों की भीड़ रहती है। 

इंदौर में ड्रिंक एंड ड्राइव केस और जुर्माने को ऐसे समझें 

Commissioner of Police,Indore on X: "इंदौर पुलिस कमिश्नरेट की सरप्राइज  कॉम्बिंग गश्त मे गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध, की गई  प्रभावी ...

इंदौर में 20.50 करोड़ रुपए जुर्माना:ड्रिंक एंड ड्राइव का केस में जनवरी से 20 नवंबर तक शराबी चालक से 20 हजार 544 चालान और 20.50 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया।

हर महीने 2 करोड़ रुपए जुर्माना: पुलिस हर महीने औसतन 2,000 शराबी चालकों से 2 करोड़ रुपए जुर्माना वसूल रही है, जिसमें चार पहिया और दो पहिया वाहन शामिल हैं।

रात में चेकिंग अभियान: इंदौर पुलिस प्रमुख चौराहों और प्रमुख सड़कों पर ब्रीथ एनालाइजर से शराबी चालकों की जांच करती है और पॉजिटिव आने पर वाहन जब्त कर लेती है।

शराब से सड़क हादसे: शराब पीकर वाहन चलाने के कारण इंदौर में गंभीर हादसे हो रहे हैं, जैसे एरोड्रम क्षेत्र में एक ट्रक हादसा जिसमें चार लोगों की जान गई।

चालकों की लापरवाही जारी: कड़ी चेकिंग और जुर्माने के बावजूद शराबी चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और वाहन जब्त होने पर भी उनकी आदतें नहीं बदल रही हैं।

इस तरह चलती है रात को चेकिंग

इंदौर में हर अहम चौराहे और पाइंट पर रात को पुलिस ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग करती है। रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर कार, वाहन जब्त किया जाता है। फिर यह वाहन कोर्ट के आदेश पर 10 हजार का जुर्माना भरने पर ही छूटता है। 

यह खबरें भी पढ़ें..

एमपी में SIR ले रहा जान, इंदौर में महिला बीएलओ ने नौकरी छोड़ी, झाबुआ में हार्ट अटैक, दतिया में सुसाइड

इंदौर की रीना सैतिया बनी मप्र महिला कांग्रेस अध्यक्ष, अहिरवार का पत्ता कटा

शराब के कारण हो रहे हादसे

इंदौर में एरोड्रम एरिया में भयावह ट्रक हादसा जिसमें चार की जान गई थी। उसमें भी ड्राइवर शराब के नशे में था। इसी तरह हाल ही में प्रेस्टीज और एलन कोचिंग की बसों में भी वाहन चालक शराब के नशे में थे। शराब के चलते लगातार इंदौर में हादसे हो रहे हैं। इतनी चेकिंग और जुर्माने के बाद भी वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

इंदौर पुलिस इंदौर जुर्माना ड्रिंक एंड ड्राइव का केस इंदौर में ड्रिंक एंड ड्राइव केस डीसीपी राजेश दंडोतिया
Advertisment