पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज : कांग्रेस नेत्री की मौत को लेकर नया विवाद

भोपाल में कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की संदिग्ध मौत मामले में उनके भाई अनुराग मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कोर्ट ने पुलिस की खात्मा रिपोर्ट खारिज कर पुनः जांच के आदेश दिए हैं।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
digvijay-singh-sarla-mishra-murde

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फरवरी 1997 में भोपाल के टीटी नगर स्थित आवास में कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की जलने से मौत हो गई थी। उस समय पुलिस ने इसे आत्महत्या माना था, पर परिवार का मानना है कि यह हत्या थी।

करीब ढाई दशकों बाद, फरवरी 2025 में हाईकोर्ट ने पुलिस की खात्मा रिपोर्ट को खारिज करते हुए मामले की पुनः जांच का आदेश दिया। इसके बाद भोपाल कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें अनुराग मिश्रा ने बयान दर्ज करवाए।

कोर्ट ने पुलिस जांच में पाई गंभीर खामियां

भोपाल कोर्ट की न्यायाधीश पलक राय ने अपने आदेश में बताया कि मृतका के अंतिम बयान की मेडिकल पुष्टि नहीं की गई। इसके समर्थन में मिले कागजों की स्वतंत्र जांच नहीं हुई और घटनास्थल से फिंगरप्रिंट भी नहीं लिए गए। परिवार ने हत्या की बात कही थी, जबकि पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया।

अनुराग मिश्रा ने दर्ज कराई शिकायत

सरला मिश्रा के भाई अनुराग मिश्रा ने 2025 में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, उनके भाई लक्ष्मण सिंह, तत्कालीन टीआई एसएम जेडी, डॉ. सत्यपति, डॉ. योगीराज शर्मा, महेंद्र सिंह करचुरी समेत कई अन्य अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
अनुराग का कहना है कि बहन की हत्या को आत्महत्या में बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि हम शुरू से कहते आए हैं कि यह हत्या थी, लेकिन जांच नहीं हुई।

ये खबरें भी पढ़ें...

पोस्ट ऑफिस की गंदगी देख भड़के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खुद उठाई झाड़ू

स्कूल बस की सुरक्षा पर नया नियम, हर स्कूल में ट्रांसपोर्ट अफसर होंगे तैनात

शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई

टीटी नगर थाना के टीआई मानसिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारी इस मामले में पुनः जांच करेंगे और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

दिग्विजय सिंह पर लगाया आरोप

अनुराग मिश्रा ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की तत्कालीन सीएम दिग्विजय सिंह से विवाद हुआ था, जिसकी वजह से मामले को दबाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर ही मामला फिर से सामने आया।

ये खबरें भी पढ़ें...

अब वेटरनरी डॉक्टर भी करेंगे 65 साल तक सेवा, हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

MP में आफत बनी बारिश, आंधी बारिश से पेड़ दूटे, दो मासूमों समेत तीन की मौत

मामले के मुख्य तथ्य...

तथ्यविवरण
घटना का समयफरवरी 1997
स्थानभोपाल, टीटी नगर
मृतकाकांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा
जांच स्थितिपुलिस की खात्मा रिपोर्ट खारिज, पुनः जांच आदेश
मुख्य आरोपहत्या को आत्महत्या में बदलना, जांच में गंभीर खामियां
प्रमुख आरोपीपूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, अन्य अधिकारी और कर्मचारी

सरला मिश्रा हत्याकांड | भोपाल पुलिस | हत्या या आत्महत्या 

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हत्या या आत्महत्या भोपाल पुलिस सरला मिश्रा हत्याकांड सरला मिश्रा कांग्रेस नेत्री