MP में आफत बनी बारिश, आंधी बारिश से पेड़ दूटे, दो मासूमों समेत तीन की मौत

सोमवार को मौसम ने करवट ली, जिससे एमपी के कई जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सीहोर-सागर में पेड़ गिरने से कई वाहन दब गए।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-storm-rain-deaths
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में सोमवार को आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं ने कई जिलों में तबाही मचाई। सीहोर और सागर जिलों में पेड़ गिरने से कई वाहन दब गए, जबकि बिजली गिरने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

भोपाल, इंदौर, देवास, दमोह, गुना, सागर, छिंदवाड़ा, रायसेन, शिवपुरी, बड़वानी, मऊगंज, रतलाम, बीना, रतलाम सहित 20 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

आंधी-बारिश से तबाही

सोमवार को मौसम ने करवट ली, जिससे एमपी के कई जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सीहोर-सागर में पेड़ गिरने से कई वाहन दब गए, जबकि बिजली गिरने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है।

ये खबर भी पढ़िए... महिला अफसर ने काटा चालान, युवक बीच सड़क पर बैठकर करने लगा ड्रामा, दी धमकी

पेड़ गिरने से वाहन दबे

सीहोर-सागर जिलों में तेज आंधी के कारण कई पेड़ उखड़ गए, जिससे सड़क पर चल रहे वाहन दब गए। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए और कुछ वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और प्रभावित क्षेत्रों में पेड़ हटाने का काम जारी है।

ये खबर भी पढ़िए... महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री का बदला रास्ता, सावन में होगा नया इंतजाम

बिजली गिरने से तीन की मौत

एमपी के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, सागर जिले के अगडाल गांव में भी बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़िए... फेसबुक लिंक बना झांसे का जरिया, सरकारी शिक्षक ने गवाएं 12 लाख

ये खबर भी पढ़िए... एमपी में अनोखा मामला : सरपंच ने पंचायत ठेके पर दी, ढाई साल बाद FIR

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में और आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। साथ ही, किसानों को भी अपनी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी गई है।

एमपी मौसम विभाग | MP weather | MP weather news

मौसम विभाग एमपी मौसम विभाग MP weather MP weather news सागर सीहोर बारिश भोपाल