एमपी में अनोखा मामला : सरपंच ने पंचायत ठेके पर दी, ढाई साल बाद FIR

गुना जिले में सरपंच ने पंचायत का ठेका पंच को दे दिया था। 2022 में स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट हुआ था। करीब ढाई साल बाद जांच के बाद पंच के खिलाफ फरोड की FIR दर्ज की गई है। इस मामले में सरपंच के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
panchayat-contract-guna

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के गुना जिले की करोंद पंचायत में 28 नवंबर 2022 को एक विवादित एग्रीमेंट हुआ था। महिला सरपंच लक्ष्मीबाई ने पंचायत के सारे काम पंच रणवीर सिंह कुशवाह को ठेके पर सौंप दिए। इसका लिखित एग्रीमेंट 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर हुआ था, जिसकी नोटरी भी कराई गई।

यह एग्रीमेंट पंचायत के कामकाज के लिए पंच को प्रतिनिधि नियुक्त करने की रूपरेखा तय करता है। लेकिन जांच में पता चला कि यह सौदा चुनावी कर्ज चुकाने के लिए किया गया था।

चुनाव लड़ने लिया था 20 लाख का कर्ज

सरपंच लक्ष्मीबाई और उनके पति ने चुनाव लड़ने के लिए गांव के हेमराज सिंह धाकड़ से 20 लाख रुपए का कर्ज लिया था। इस कर्ज की गारंटी के तौर पर उनके और उनके पति के बैंक खाते के चेक हेमराज सिंह के पास गए। इसके बदले में पंचायत का काम पंच रणवीर को सौंपा गया।
एग्रीमेंट के अनुसार, पंचायत निर्माण कार्यों की 5% राशि पंच को मिलेगी। साथ ही पंचायत के काम सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी पंच की थी।

ये खबरें भी पढ़ें...

Weather forecast : दिल्ली-एनसीआर में बारिश, राजस्थान में भीषण गर्मी, एमपी में उमस करेगी बेहाल

टॉयलेट में फंसी महिला, रेलवे के झूठ पर कोर्ट ने सुनाया 40 हजार मुआवजा देने का फरमान

मामले की जांच के बाद की FIR

अप्रैल 2025 में यह शिकायत जनपद पंचायत गुना तक पहुंची। जांच के बाद CEO जिला पंचायत ने FIR दर्ज करने के आदेश दिए। 17 मई 2025 को कैंट थाना में पंच रणवीर सिंह कुशवाह के खिलाफ फ्रॉड की धाराओं में केस दर्ज हुआ।
इस पूरे मामले में सरपंच लक्ष्मीबाई के खिलाफ अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

पंच और सरपंच के बीच ऐसे हुआ एग्रीमेंट...

  1. पंच को पंचायत प्रतिनिधि नियुक्त करना
  2. पंचायत के निर्माण कार्यों की 5% राशि पंच को मिलना
  3. पंचायत के काम सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी
  4. चुनावी कर्ज चुकाने के लिए 20 लाख रुपए की राशि का एग्रीमेंट
  5. गारंटी के तौर पर बैंक खाते के चेक रखना

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी के इस शहर को मिलेगी एलिवेटेड रोड की सौगात, हटेंगे 52 मकान और 22 दुकानें!

मंत्री विजय शाह केस में एसआईटी करेगी जांच, शाह को मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुसीबत

घटना का प्रभाव और महत्व

यह मामला पंचायत चुनावों में आर्थिक लेन-देन और भ्रष्टाचार की गंभीर समस्या को उजागर करता है। चुनावी कर्ज चुकाने के लिए पंचायत के कामकाज को ठेके पर देना स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था पर नकारात्मक असर डालता है।

 

FIR मध्यप्रदेश गुना कर्ज चुनाव ठेके पंचायत सरपंच