इंडेक्स डेंटल कॉलेज की असिस्टेंट डीन डॉ. दिप्ती हाड़ा और BJP इंदौर के बढ़ते गठजोड़ ने मचाई हलचल

इंदौर की पेशेवर डेंटल सर्जन और इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस की असिस्टेंट डीन डॉ. दिप्ती हाड़ा इन दिनों बीजेपी के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Dr-Dipti-Hada-BJP-Influence
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

डॉ. दिप्ती हाड़ा, पेशेवर डेंटल सर्जन और इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस इंदौर की असिस्टेंट डीन और प्रोफेसर, इन दिनों सुर्खियों में हैं। यह वही सुरेश भदौरिया वाला इंडेक्स है, जो रायपुर के रावतपुरा मेडिकल इंस्टीट्यूट के घूसकांड में आरोपी है। पिछले तीन महीनों में डॉ. हाड़ा का नाम इंदौर से लेकर भोपाल तक के बीजेपी गलियारों में सबसे अधिक चर्चा का विषय बन चुका है।

ये खबर भी पढ़िए...निर्विरोध प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुने गए हेमंत खंडेलवाल, अनुशासन क्या होता है...कोई बीजेपी से सीखे

मंच पर हर जगह हाड़ा को जगह

बीजेपी के इंदौर के आयोजनों में मंच पर किसी वरिष्ठ महिला नेत्री को जगह मिले या नहीं मिले, लेकिन यह मंच पर रहती हैं। खुद का पर्सनल फोटोग्राफर रहता है, जो हर मौके की खासकर बड़े नेताओं के साथ की फोटो खींचता है। फिर यह सोशल मीडिया पर डलती है।

इस गठजोड़ ने इंदौर की बीजेपी में खासकर महिला मोर्चे और महिला नेत्रियों के बीच हलचल मचा दी है। सोमवार 7 जुलाई को नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के स्वागत कार्यक्रम के बाद फिर यह नाम चर्चा में हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या विवादित इंडेक्स और बीजेपी को वह जोड़ने का काम कर रही हैं।

ये खबर भी पढ़िए...मैनपाट में बीजेपी का तीन दिवसीय मंथन, देसी चटनी, लोकल मिलेट्स और विचारों का संगम

किस तरह प्रमोट हो रही हैं डॉक्टर हाड़ा

डॉ. हाड़ा साल 2019 से इंडेक्स संस्थान से जुड़ीं और पहले वह रीडर थीं। इसके बाद वह इंडेक्स ग्रुप में तेजी से आगे बढ़ीं। चेयरमैन सुरेश भदौरिया ने उनकी कार्यक्षमता, शैली को देखते हुए संस्थान में कई अहम जिम्मेदारियां दीं, खासकर कोविड के दौरान उनके काम से वह आगे आईं।

इंडेक्स में आगे होने के बाद वह अब बीजेपी में बीते तीन-चार माह से तेजी से आगे बढ़ीं। बताया जा रहा है कि वह एक विधानसभा के विधायक और एक अन्य नेता के करीबी होने के चलते धीरे-धीरे पार्टी में जुड़ गईं और पार्टी में अपने लिए काम मांगा।

डॉ. हाड़ा को व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारियां मिलना शुरू हो गईं। इसके बाद हाल के समय में बीजेपी के तीन बड़े आयोजन हुए। इसमें पार्टी के बड़े विज्ञापन सजे, होर्डिंग्स लगे और इनमें प्रमुखता से एक नाम नीचे छपा, वह था डॉ. दिप्ती हाड़ा का।

हेमंत खंडेलवाल के स्वागत आयोजन के संबंध में छपे विज्ञापन में भी यही नाम छपा। बीजेपी के हर बड़े आयोजन में व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी उनके पास है। इसी के नाते वह मंच पर भी बैठ रही हैं।

ये खबर भी पढ़िए...प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के स्वागत में रणदिवे, सोनकर, गौड़ की तिकड़ी ने क्या किया? चावड़ा किधर

मंच से नीचे रही सीनियर महिला नेत्रियां

खंडेलवाल के स्वागत आयोजन में बीजेपी के सभी पार्षद, सीनियर नेत्रियां, विविध पदाधिकारी सभी नीचे बैठे रहे। वहीं मंच पर हाड़ा सेकंड रो में बैठी थीं। उन्होंने खंडेलवाल का स्वागत भी किया और फोटो खिंचवाई। इसके पहले वह महिला नेत्रियों के पास भी मंच के नीचे गईं। उनसे मिलकर प्रणाम कर फोटो खिंचवाई और मंच पर वापस चली गईं।

क्या भदौरिया आगे बढ़ा रहे हैं हाड़ा को

इंडेक्स के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया रायपुर के रावतपुरा मेडिकल इंस्टीट्यूट के घूसकांड में आरोपी नंबर 25 बने हैं। भदौरिया के पहले भी कांड अच्छे नहीं रहे हैं। वह व्यापमं घोटाले में भी आरोपी होकर जेल जा चुके हैं।

भदौरिया मान्यता संबंधी एक और मामले में घिरे थे। हाल के समय में विधानसभा दो में जो संजीवनी क्लीनिक खुले हैं, वो इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के समर्थन से ही खुले हैं। इसमें हर उद्घाटन आयोजन में हाड़ा रही हैं और कई जगह भदौरिया भी मौजूद रहे हैं।

माना जा रहा है कि जो भी हाड़ा के नाम के विज्ञापन छप रहे पोस्टर, बैनर में और अन्य आयोजन के खर्च का जिम्मा इंडेक्स के भदौरिया ही उठा रहे हैं। बीजेपी के कई आयोजनों में खुद भदौरिया भी आगे की पंक्ति में वीवीआईपी मेहमान के तौर पर बैठे दिखे हैं। उनके कॉलेज के छात्रों को भी प्रोफेशनल बताकर बीजेपी के आयोजनों में भीड़ बढ़ाने के लिए शिरकत कराई गई है।

ये खबर भी पढ़िए...डीपी सिंह के DAVV कुलपति रहते हुए रावतपुरा सरकार पहुंचे थे उनके आवास, सुरेश भदौरिया के भी करीबी

महिला नेत्रियों, कार्यकर्ताओं में नाराजगी

द सूत्र ने बीजेपी की कुछ महिला नेत्रियों से बात की। उन्होंने पार्टी अनुशासन का हवाला देकर औपचारिक बात करने से इंकार कर दिया। लेकिन यह साफ कहा कि हाड़ा को लेकर लगातार पार्टी के अंदर ही महिला नेत्रियों, कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे हैं।

बीते कुछ महीनों से वह व्यवस्था के नाम पर खुद को प्रमोट कर रही हैं। अलग फोटोग्राफर लगाकर फोटो खिंचवा रही हैं, जबकि वह पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं। उन्हें केवल टोली व्यवस्था के लिए काम दिया गया है। हम पार्टी के अनुशासन के चलते कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन यह बात हाड़ा को समझना चाहिए।

एक महिला नेत्री ने साफ कहा कि यह सब तो नगराध्यक्ष, संबंधित विधायक और संजीवनी क्लीनिक खुलवाने वालों को सोचना चाहिए। बात तो सभी जगह चल रही है और सभी को पता है, लेकिन कोई केवल पार्टी की मर्यादा के चलते नहीं बोल रहा है। लेकिन लोग नाराज तो हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

MP News | Madhya Pradesh | MP डॉ दिप्ती हाड़ा | BJP | suresh bhadoria | सुरेश भदौरिया इंदौर | suresh bhadoria news | Hemant Khandelwal

MP News Madhya Pradesh MP इंदौर भोपाल BJP बीजेपी मध्य प्रदेश Hemant Khandelwal सुरेश भदौरिया इंदौर सुरेश भदौरिया suresh bhadoria suresh bhadoria news डॉ दिप्ती हाड़ा