एक ही जिले में दस साल से जमे डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर मुश्किल में, यह चला पत्र

एक ही जिले में 10 साल से जमे डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। सरकार ने ऐसे अधिकारियों के तबादले के निर्देश जारी किए हैं। संभावित ट्रांसफर को लेकर पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
transfer police letter
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. पुलिस मुख्यालय से चले एक पन्ने के पत्र ने पूरे मप्र की पुलिस को हिला दिया है। इस पत्र से खासकर डीएसपी (एसीपी), इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर मुश्किल में आ गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने इन सभी की जानकारी पुलिस से जुड़े सभी संगठन प्रमुखों से तलब कर ली है।

यह जानकारी मांगी है

लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू, पुलिस आयुक्त, एसपी व अन्य सभी एजेंसियों को पुलिस मुख्यालय कार्मिक द्वारा लिखे गए पत्र में सभी से दस साल से अधिक पदस्थापना पूर्ण कर चुके उप पुलिस अधीक्षक यानी डीएसपी, निरीक्षक (इंस्पेक्टर) और उप निरीक्षक (एसआई) की जानकारी मांगी है। इसमें लिखा है कि कई पुलिस अधिकारी लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थ है, जिसके चलते उनके द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई करने में कई बार प्रश्न उठते हैं। इसलिए आपके जिले में पदस्थ डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर की अलग-अलग सूची तैयार कराएं जो एक ही जिले में दस साल से अधिक समय तक पदस्थ रहे हों।

साथ ही प्रोफार्मा भी भेजा है

पत्र के साथ ही प्रोफार्मा भी जारी किया गया है। इसमें संबंधित अधिकारी का नाम, वह जिला जिसमें वह 10 साल  से अधिक पदस्थ रहे हो उसकी जाकनारी, कब-कब कितनी अवधि में पदस्थ रहे उसकी जानकारी, उसका पदनाम, अभी कहां पदस्थ है इसकी जानकारी सात दिन में मांगी गई है।

यह खबर भी पढ़ें... नई आबकारी नीति से धार, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर के शराब ठेकेदार नए खेल में जुटे

दुष्कर्म का आरोपी आसाराम जिस इंदौर आश्रम से हुआ था गिरफ्तार, उसी में आराम के लिए पहुंचा

ED ने नगर निगम के बेलदार असलम की 1.89 करोड़ की संपत्ति और की अटैच

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) से अभी तक क्या मिला, निवेश और रोजगार दावों का क्या हुआ?

 

एमपी न्यूज Mohan Yadav MP CM एमपी न्यूज हिंदी डीएसपी MP DGP Kailash Makwana mp news hindi