/sootr/media/media_files/2025/11/14/santosh-patel-fraud-2025-11-14-19-03-20.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
GWALIOR. ग्वालियर डीएसपी संतोष पटेल पर छत्तीसगढ़ की एक महिला से 72 लाख रुपए की ठगी का आरोप है। महिला ने पीएम कार्यालय से शिकायत की थी। शिकायत में कहा कि संतोष पटेल ने नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे रुपए ऐंठ लिए। शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस डीएसपी संतोष पटेल तक पहुंच गई। हालांकि, जब मामले की सच्चाई उजागर हुई तो बात कुछ और ही निकली। इस मामले में डीएसपी संतोष पटेल ने वीडियो जारी कर सच्चाई बताई है।
ग्वालियर पहुंची सीजी पुलिस
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की आदिवासी महिला ललकी बाई ने आरोप लगाया है। उसने नौकरी दिलवाने के नाम पर संतोष पटेल पर 72 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया। पीड़ित महिला ने इस धोखाधड़ी की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की। इसके बाद मामले में सच्चाई का खुलासा हुआ और असली आरोपी पकड़ में आया।
डीएसपी ने पोस्ट कर दी सफाई
डीएसपी संतोष पटेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आदिवासी महिला से रुपए ठगने का आरोप पर दी सफाई #dspsantoshpatel#videoviral#Gwalior#thagipic.twitter.com/VeZej8UDwO
— TheSootr (@TheSootr) November 14, 2025
इसके बाद डीएसपी संतोष पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि, कुसमी थाने के एक दरोगा जी मुझे ढूंढते हुए ग्वालियर पहुंचे। वहां ऐसे व्यक्ति से मिले जिसने मेरे फ्रॉड होने की खबर निकलवा दी। जब मैंने महिला का शिकायती आवेदन पढ़ा तो सहम गया। ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें मेरी वर्दी वाली फोटो लगी थी। इसके बाद मैंने वीडियो कॉल से आदिवासी महिला से बात की।
वह महिला मुझे ही आरोपी मान रही थी और बोल रही थी कि तुमने ही 72 लाख रुपए लिए हैं। साथ ही ये भी बोल रही थी कि अभी तक फोन में सामने नहीं आते थे। पुलिस के डर से वीडियो कॉल कर रहे हो। डीएसपी पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस का अहसान मानूंगा कि दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
MP Weather Report: नवंबर में ही दिसंबर जैसी सर्दी, पारा 8 डिग्री तक गिरा, जानिए आपके शहर का हाल
ऐसे हुई धोखाधड़ी
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी संतोष पटेल सड़क निर्माण कंपनी में जेसीबी ऑपरेटर के रूप में काम करता था। उसके काम करने वाली जगह के पास ही ललकी बाई बकरी चराने आती थी। यहीं पर उससे आरोपी संतोष की बातचीत शुरू हुई थी। रोड निर्माण काम पूरा हो जाने के बाद पटेल ने महिला से बातचीत जारी रखी। उसने झूठ बोलकर उसे विश्वास दिलाया कि वह ग्वालियर में डीएसपी है। वह उसके बच्चों को पुलिस में नौकरी दिलवा सकता है, लेकिन इसके लिए पैसे की जरूरत होगी।
ये खबर भी पढ़ें..
ईओडब्ल्यू का एक्शन: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 7.48 लाख का गबन, 7 घपलेबाजों पर केस
अलग-अलग बहानों से ठगे पैसे
आरोपी संतोष पटेल ने 2018 से 2025 तक ललकी बाई से अलग-अलग बहानों से 72 लाख रुपए ठगे। उसने बैंक और यूपीआई के जरिए महिला से पैसे की मांग की। महिला ने विश्वास कर उन पैसों को पटेल को भेजा, लेकिन नौकरी का वादा कभी पूरा नहीं हुआ। इसके बाद ही महिला को महसूस हुआ कि वह ठगी का शिकार हो रही है। तब उसने प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत की।
ये खबर भी पढ़ें..
हरदा को इंदौर हाईकोर्ट से जोड़ने पर नाराजगी, जबलपुर के वकील करेंगे आंदोलन
छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ पुलिस ने ग्वालियर पहुंचकर इस मामले की गंभीरता से जांच की। बलरामपुर जिला के कुसमी थाने से दरोगा ग्वालियर पहुंचे। दरोगा ने मामले की जानकारी ली और धोखाधड़ी की पुष्टि की।
पुलिस ने वीडियो कॉल के माध्यम से ललकी बाई से बातचीत की। महिला ने संतोष पटेल को आरोपी मानते हुए 72 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असली आरोपी संतोष पटेल को सीधी जिले से गिरफ्तार किया।
ये खबर भी पढ़ें..
शिवपुरी ने Civil Judge Exam 2022 में लहराया परचम, ये 4 कहानियां आपको करेंगी मोटिवेट
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us