RGPV के पूर्व कुलपति और अन्य की 10.77 करोड़ की संपत्ति कुर्क

मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के पूर्व कुलपति सुनील कुमार गुप्ता समेत कई आरोपियों की 10.77 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
ed-action-rgpv
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के पूर्व कुलपति सुनील कुमार गुप्ता समेत कई आरोपियों की 10 करोड़ 77 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट), 2002 के तहत की गई है, जो कि विश्वविद्यालय के धन के गबन से संबंधित एक भ्रष्टाचार मामले में की गई है।

ED की कार्रवाई

ED ने अब इस मामले में आगे बढ़ते हुए सुनील कुमार गुप्ता, रजिस्ट्रार आर एस राजपूत, वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा और अन्य आरोपियों की 10.77 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई पीएमएलए के तहत की गई, जो भ्रष्टाचार के मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित होता है।

ये खबर भी पढ़िए... होटल में ग्राहक को खाने में मिला कॉकरोच, तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती

ED ने सोशल मीडिया एक्स पर इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी और कहा, "राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार, रजिस्ट्रार आर एस राजपूत, वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा और अन्य आरोपियों की 10.77 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है।"

संदिग्ध बैंक गड़बड़ी और अन्य आरोपी

इसके अलावा, आरबीएल बैंक के कर्मचारी कुमार मयंक और दलित संघ सोहागपुर पर भी गड़बड़ी के आरोप लगे थे। इन आरोपों के बाद इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और वित्तीय अनियमितताओं के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।

ये खबर भी पढ़िए... गांव की बेटी योजना : ग्रामीण छात्राओं के लिए सुनहरा मौका, इस योजना में करें आवेदन

क्या है पूरा मामला?

RGPV विश्वविद्यालय ने छात्रों के पैसों से एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) कराई थी, लेकिन उन पैसों का दुरुपयोग करते हुए करीब 20 करोड़ रुपए निजी अकाउंट्स में ट्रांसफर किए गए। इस मामले में विश्वविद्यालय के तत्कालीन रजिस्ट्रार आर एस राजपूत, रिटायर्ड फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा, और तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता का नाम सामने आया।

ये खबर भी पढ़िए...  इंदौर के मेडिकल गिरवा रहे अनचाहा गर्भ, ड्रग इंस्पेक्टरों की नाक के नीचे हो रहा यह धंधा

आरोपों के अनुसार, इन अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के धन का गबन किया और उसे निजी लाभ के लिए इस्तेमाल किया। इसके बाद इन पर एफआईआर दर्ज की गई और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। सुनील कुमार गुप्ता फरार हो गए थे, लेकिन उन्हें पिछले साल 11 अप्रैल को रायपुर से गिरफ्तार किया गया था।

ये खबर भी पढ़िए... आधार कार्ड का अब कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, जानें लॉक/अनलॉक फीचर

 

 

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय MP News कुलपति सुनील कुमार गुप्ता RGPV Bhopal RGPV मध्य प्रदेश hindi news एमपी हिंदी न्यूज