आधार कार्ड का अब कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, जानें लॉक/अनलॉक फीचर

आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए UIDAI ने लॉक/अनलॉक फीचर जारी किया है। जानें कैसे आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं और गलत इस्तेमाल से बच सकते हैं।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

aadhaar-card-no-fraud Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो हर भारतीय नागरिक के लिए आवश्यक है। हालांकि, आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने की खबरें अक्सर आती रहती हैं। कई बार ऐसा होता है कि किसी का आधार कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है, और ऐसे में इसके गलत इस्तेमाल से बचने के लिए आपको सतर्क रहना बहुत जरूरी है।  

यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड को लॉक/अनलॉक करने की सुविधा शुरू की है, जिससे आप अपने आधार को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति बिना आपकी अनुमति के आपके आधार का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

आधार को लॉक कैसे करें? 

आधार को लॉक करने का तरीका काफी सरल है और इसे आप अपनी मर्जी से लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। 

1. वर्चुअल आईडी (VID) जेनरेट करना (Generate a Virtual ID)  

  • सबसे पहले आपको अपना वर्चुअल आईडी (VID) जेनरेट करना होगा। इसके लिए आप SMS के जरिए VID जेनरेट कर सकते हैं।
  • SMS के लिए आपको 1947 पर GVID लिखकर भेजना होगा, जैसे- GVID1234।

2. VID से आधार लॉक करना (Lock Aadhaar with VID)  

  • एक बार VID प्राप्त हो जाने के बाद, आप UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप के माध्यम से अपने आधार को लॉक कर सकते हैं।
  • इसके बाद, आपके आधार का ऑथेंटिकेशन बायोमीट्रिक, डेमोग्राफिक या OTP मोड से बंद हो जाएगा।

ये खबरें भी पढ़ें...

क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 62 की उम्र में इस शख्स ने किया इंटरनेशनल मैच में डेब्यू

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर विशेष अभियान, स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए जा रहे फ्री वैक्सीन

आधार को अनलॉक कैसे करें?

आधार को अनलॉक करना भी बहुत आसान है, यदि आपने इसे लॉक किया है। यदि VID भूल गए हैं तो आप उसे फिर से प्राप्त कर सकते हैं। 

1. VID रिट्रीव करना (Retrieve your VID)  

  • अगर आपने VID खो दिया है, तो आप RVID लिखकर 1947 पर भेज सकते हैं, जैसे- RVID1234।
  • इसके बाद, आपको अपना VID फिर से प्राप्त हो जाएगा।

2. VID से आधार को अनलॉक करना (Unlock Aadhaar with VID)  

  • VID प्राप्त करने के बाद, आप UIDAI की वेबसाइट या MAadhaar ऐप पर जाकर अपने आधार को अनलॉक कर सकते हैं।
  • अनलॉक होने के बाद, आपके आधार का ऑथेंटिकेशन फिर से इनेबल हो जाएगा।

ये खबरें भी पढ़ें...

कृषि मंत्री शिवराज और बिल गेट्स की मुलाकात, खाद्य सुरक्षा और डिजिटल कृषि पर चर्चा

एकसाथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव, कई जिलों में झुलसा रही गर्मी, जानें मौसम का हाल

UID को लॉक करना (Lock your UID)

आधार के लॉक फीचर के साथ-साथ आप अपनी UID ( Unique Identification Number )को भी लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 16 अंकों वाली VID की आवश्यकता होगी। इसके बाद आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर लॉक/अनलॉक आधार फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

1. UID को लॉक करने के लिए क्या करना होगा?  

  • UID को लॉक करने के लिए VID दर्ज करें और दिशा-निर्देशों का पालन करें।
  • जब UID लॉक होगा, तो कोई भी व्यक्ति आपके आधार का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

 

देश दुनिया न्यूज वर्चुअल आईडी लॉक/अनलॉक फीचर आधार कार्ड UIDAI