क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 62 की उम्र में इस शख्स ने किया इंटरनेशनल मैच में डेब्यू

62 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करके इस शख्स ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने साबित कर दिया कि क्रिकेट में खेलने की कोई उम्र नहीं होती। जानें इस अविश्वसनीय उपलब्धि के बारे में।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

matthew-brownlee-world-record Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

क्रिकेट में खिलाड़ियों की उम्र का बड़ा महत्व होता है, और कई खिलाड़ी 40 की उम्र के बाद रिटायरमेंट ले लेते हैं। लेकिन मैथ्यू ब्राउनली नामक एक खिलाड़ी ने 62 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट में खेलने की कोई उम्र नहीं होती, और जोश और मेहनत से हर सपना पूरा किया जा सकता है। 

रिकॉर्ड बनाने वाला मैच

मैथ्यू ब्राउनली ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 10 मार्च को कोस्टा रिका और फॉकलैंड आइसलैंड के बीच खेले गए एक टी20 मैच में किया। इस मैच में उन्होंने 62 साल की उम्र में क्रिकेट में कदम रखा और अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड उस्मान गोकर के पास था, जिन्होंने 59 साल की उम्र में डेब्यू किया था। 

ये खबरें भी पढ़ें...

चंद्रयान 4 : ISRO का अगला ऐतिहासिक मिशन जानें कब होगा लॉन्च

औरंगजेब की कब्र हटाना नहीं आसान, सरकार को करनी होगी ये मशक्कत, क्या कहता है कानून

मैथ्यू ब्राउनली की शुरुआत

62 साल और 147 दिन के मैथ्यू ब्राउनली ने 10, 11 और 12 मार्च को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। हर मैच में वो 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और क्रमशः 1, 2 नाबाद और 3 नाबाद रन बनाए। दूसरे मैच में उन्होंने मध्यम गति से एक ओवर भी डाला, लेकिन गेंदबाजी में उन्हें अभी तक कोई विकेट नहीं मिला। हालांकि, इस उम्र में उनका डेब्यू करना ही एक बड़ी उपलब्धि है और क्रिकेट के इतिहास में उनका नाम दर्ज हो गया है। 

उस्मान गोकर का रिकॉर्ड

मैथ्यू ब्राउनली ने जिस रिकॉर्ड को तोड़ा, वह उस्मान गोकर का था, जिन्होंने 59 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस्मान गोकर ने तुर्की के लिए खेलते हुए 2019 में इलफोव काउंटी में एक टी20 मैच में डेब्यू किया था। इस तरह से मैथ्यू ने 62 साल की उम्र में रिकॉर्ड तोड़कर न केवल क्रिकेट की दुनिया को चौंका दिया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या होती है।

ये खबरें भी पढ़ें...

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर विशेष अभियान, स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए जा रहे फ्री वैक्सीन

एकसाथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव, कई जिलों में झुलसा रही गर्मी, जानें मौसम का हाल

अब तक सबसे उम्रदराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स... 

उम्र (साल-दिन) खिलाड़ी टीम विरोधी टीम मैदान साल
67-206 सैली बार्टन जिब्राल्टर महिला जर्सी महिला जिब्राल्टर 2024
63-105 फिलिपा स्टाहेलिन ग्वेर्नसी महिला नॉर्वे महिला ओस्लो 2024
62-147 एंड्रयू ब्राउनली फॉकलैंड आइलैंड्स पुरुष कोस्टा रिका पुरुष गुआसिमा 2025
62-28 मौली मूर केमैन आइलैंड्स महिला मेक्सिको महिला पोकॉस डी कालदास 2024
59-181 उस्मान गोक़र तुर्की पुरुष रोमानिया पुरुष इल्फ़ोव काउंटी 2019
58-195 मार्शिया मोइटन केमैन आइलैंड्स महिला मेक्सिको महिला पोकॉस डी कालदास 2024

भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर

अगर भारतीय क्रिकेट की बात करें, तो रुस्तमजी जमशेदजी भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं जिन्होंने 41 साल की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे।

देश दुनिया न्यूज क्रिकेट इंटरनेशनल क्रिकेट Matthew Brownlee मैथ्यू ब्राउनली टी20 क्रिकेट डेब्यू वर्ल्ड रिकॉर्ड