/sootr/media/media_files/2025/01/31/gcT5kbFNvcpugss1kgft.jpg)
भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे पायल (31 वर्ष) ने घर में रखी चूहे मारने की दवा खा ली, जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक आत्महत्या के प्रयास के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है।
कथित सुसाइड नोट में चिराग पासवान सहित छह लोगों पर आरोप
पायल मोदी के कथित सुसाइड नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके पांच अन्य सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस नोट में चंद्र प्रकाश पांडे, वेद प्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेष पंजाबी के नाम शामिल हैं। पायल ने आरोप लगाया कि ये लोग अपनी राजनीतिक शक्ति का उपयोग कर उनकी कंपनियों पर CGST, FSSAI, EOW और ED की छापेमारी करवा रहे थे, जिससे उनका परिवार मानसिक और आर्थिक रूप से बर्बाद हो गया।
एमपी में जय श्री गायत्री फूड के ठिकानों पर ED का छापा
सुसाइड नोट में पायल मोदी ने क्या लिखा?
पायल मोदी द्वारा लिखे गए कथित सुसाइड नोट में उन्होंने कहा, "मैं पायल मोदी, जयश्री गायत्री की डायरेक्टर हूं। कुछ लोगों की राजनीतिक शक्ति ने मेरा सुखी परिवार बर्बाद कर दिया। चिराग पासवान और उनके सहयोगियों की वजह से मैं यह कठोर कदम उठा रही हूं।" उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उनकी कंपनी में घोटाले किए और फिर प्रशासनिक एजेंसियों के माध्यम से उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित किया।
बड़ी खबर : जयश्री गायत्री डेयरी के प्रोडक्ट में मिली जानवरों की चर्बी!
छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का पता चला
ईडी ने छापे में 66 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता लगाया है, जो अलग-अलग कंपनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर थी। जांच के दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, 25 लाख रुपए नकद और लग्जरी कारें मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा, कंपनी की फिक्स्ड डिपॉजिट के 6.26 करोड़ रुपए भी फ्रीज कर दिए गए हैं।
बुधवार को ईडी ने भोपाल के बिट्टन मार्केट और शाहपुरा स्थित आवासों समेत सीहोर-रातीबड़-भोपाल मार्ग पर ग्राम पिपलिया मीरा में स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर कार्रवाई की। इसके अलावा, एक टीम फैक्ट्री प्रबंधक के मुरैना स्थित घर भी पहुंची।
ग्वालियर में केके अरोरा के घर ईडी की रेड: रात 11 बजे बुलाया सुनार
कंपनी पर मिलावटी प्रोडक्ट सप्लाई करने का आरोप
ईडी की जांच में पता चला कि जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कथित रूप से फर्जी लैब सर्टिफिकेट के माध्यम से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलावटी दूध उत्पाद सप्लाई कर रही थी। जांच के दौरान 63 फर्जी लैब सर्टिफिकेट पाए गए, जिनका उपयोग मिलावटी उत्पादों के निर्यात और स्थानीय वितरण के लिए किया जाता था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक