ED की गिरफ्त में सौरभ शर्मा, चेतन गौर और शरद , कोर्ट में किया जाएगा पेश

ईडी ने सौरभ शर्मा और उनके सहयोगियों चेतन सिंह गौर व शरद जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें तीन दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए अदालत से प्रोटेक्शन वारंट जारी करवाया है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मध्यप्रदेश के आरटीओ विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उनके दो सहयोगियों चेतन सिंह गौर व शरद जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, ये तीनों भोपाल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। अब ईडी इन आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। मंगलवार को इन्हें विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से रिमांड पर सौंपे जाने की संभावना है।

खबर यह भी...जेल में सौरभ शर्मा, शरद और चेतन को मिली नई पहचान! कड़ी निगरानी में कट रहे दिन

तीन एजेंसियां कर रही हैं मामले की जांच

इस घोटाले की जांच तीन प्रमुख एजेंसियां कर रही हैं। पहला लोकायुक्त विभाग, जो भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करता है। दूसरा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), जो मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध वित्तीय लेनदेन की जांच में जुटा हुआ है। तीसरी एजेंसी आयकर विभाग है, जिसने गोल्डन कार से भारी मात्रा में कैश और सोने की बरामदगी की थी। इन तीनों विभागों की संयुक्त जांच के तहत यह मामला तेजी से आगे बढ़ रहा है।

फार्महाउस से मिली 'गोल्डन कार' बनी जांच का केंद्र

ईडी की जांच में भोपाल स्थित एक फार्महाउस में मिली ‘गोल्डन कार’ खासतौर पर चर्चा में है। इस कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए से अधिक की नगदी बरामद की गई थी। आयकर विभाग ने इस कार को पहले ही जब्त कर लिया था। इस फार्महाउस से मिले इन दस्तावेजों और संपत्तियों के आधार पर जांच एजेंसियां कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने में लगी हैं।

खबर यह भी...सौरभ शर्मा केस में उमा भारती ने कहा - अगर सिपाही के पास इतना पैसा, तो बाकी के पास कितना होगा

ईडी ने रिमांड के लिए अदालत से किया आवेदन

ईडी ने अदालत में आवेदन देकर आरोपियों को रिमांड पर लेने की मांग की है। ईडी के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान कुछ अहम सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। अब उन्हें उम्मीद है कि रिमांड पर लेकर आरोपियों से पूछताछ करने पर मामले के अन्य पहलुओं का खुलासा हो सकेगा। अदालत मंगलवार को इस पर फैसला ले सकती है।

खबर यह भी...RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के करीबी चेतन, शरद के पास इंदौर में 200 करोड़ की जमीनें

करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला

इस पूरे प्रकरण को लेकर आरोपियों पर भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरटीओ विभाग में इनके द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध लेनदेन किए गए। करोड़ों रुपए की संपत्ति, नगदी और सोने की बरामदगी इस मामले की गंभीरता को और बढ़ा देती है। जांच एजेंसियां अब इन संपत्तियों के स्रोत और अन्य सहयोगियों का पता लगाने में जुटी हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Saurabh Sharma Saurabh Sharma Corruption Case मध्य प्रदेश ईडी ED action in Madhya Pradesh परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मध्य प्रदेश समाचार