/sootr/media/media_files/2025/09/03/fake-voters-2025-09-03-14-19-41.jpg)
बिहार मेविशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का मामला जोरों-शोरों से चल रहा है। इस बीच चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फर्जी वोटर पर लगाम लगाने और नए वोटर जोड़ने का नया प्लान तैयार किया है। इसमें आगामी चुनाव के लिए भोपाल में वही कर्माचारी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) बनेंगे, जो उस इलाके का वोटर हो या फिर जिसका ऑफिस पोलिंग बूथ क्षेत्र में आता हो।
इसके अलावा चुनाव आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि केवल सी-केटेगरी के कर्मचारियों को ही बीएलओ की ड्यूटी दी जाएगी। अगर बुथ लेवल क्षेत्र में ऐसे कर्मचारी मौजूद नहीं रहेंगे, तो पोस्टमैन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और संविदा कर्मचारी को यह जिम्मेदारी मिलेगी।
अगर इस स्थिति के बाद भी कर्मचारी नहीं मिले तो फिर प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी से मंजूरी के बाद अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी।
जानें ऐसा क्यों कर रहा है आयोग
आयोग की कोशिश है कि स्थानीय वोटर को बीएलओ बनाने से क्षेत्र के लोगों की पहचान आसानी से हो पाएगी। साथ ही, असली और फर्जी वोटर्स का भी पता आसानी से लग पाएगा। वहीं, हर घर तक पहुंचने में भी आसानी होगी। इसके अलावा डुप्लीकेट वोटर जोड़ने की शिकायतें भी कम आने लगेंगी।
आयोग के ऐसा करने के पीछे की कोशिश यह है कि लोगों को अब बीएलओ खोजने की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्षेत्र में ही बीएलओ रहने से लोगों को अपना काम कराने में आसानी होगी।
पोलिंग बुथ घटाई जाएगी मतदाताओं की संख्या
इस वक्त भोपाल में अभी तक 2029 पोलिंग बूथ थे। हालांकि, अब पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाकर हर बूथ पर 1200 तक कर दिया जाएगा। पहले यह सीमा 1500 थी। ऐसे में अब 260 नए बूथ बनाए जा रहे हैं। इसका मतलब यह है कि अब भोपाल में कुल बीएलओ की संख्या बढ़कर 2289 हो जाएगी।
विदेशों से लिंक, बोगस बिल और फर्जी कंपनी... भोपाल के साइंस हाउस मेडिकल से चल रहा था काला कारोबार
देखें किस विधानसभा में कितने बूथ
विधानसभा | बूथों की संख्या |
गोविंदपुरा | 424 (नए 61) |
हुजूर | 419 (नए 68) |
नरेला | 367 (नए 37) |
बैरसिया | 312 (नए 35) |
भोपाल उत्तर | 257 (नए 25) |
भोपाल मध्य | 256 (नए 16) |
दक्षिण-पश्चिम | 254 (नए 18) |
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧