राज्य विद्युत नियामक आयोग के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए कमेटी का गठन हो चुका है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के चेयरमैन घनश्याम प्रसाद, सीएस अनुराग जैन और जज आरसी वार्ष्णेय की तीन सदस्यीय कमेटी अध्यक्ष का चुनाव करेगी। बता दें कि इस पद के लिए 8 IAS सहित कुल 33 लोगों ने आवेदन किए थे। इनमें से IAS मोहम्मद सुलेमान ने नाम वापस ले लिया है। इस तरह कुल 32 दावेदार मैदान में रह गए हैं।
महाकुंभ में स्नान का होता है महत्व, जानें सही स्नान करने के 7 फायदे
/sootr/media/post_attachments/65e76914-d89.jpg)
एसएन मिश्रा और मलय श्रीवास्तव की दावेदारी मजबूत
इस पद के लिए जिन IAS अफसरों ने आवेदन किया है उनमें मलय श्रीवास्तव, एसएन मिश्रा, संजय बंदोपाध्याय, विनोद कुमार, आशीष उपाध्याय, कल्पना श्रीवास्तव और अजीत केसरी के नाम हैं। IAS IAS मोहम्मद सुलेमान ने नाम वापस ले लिया है।
MPPSC से निकले दो दर्जन भर्ती नोटिफिकेशन में ढाई हजार पोस्ट भी नहीं
परिहार का कार्यकाल पूरा
1986 बैच के अफसर रिटायर्ड आईएएस अफसर एसपीएस परिहार को चार साल पहले विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। 2 दिसंबर को उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है। वे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन भी रहे थे। जनवरी 2020 में देवराज बिरदी का कार्यकाल पूरा होने के बाद से ही अध्यक्ष का पद खाली था। कमलनाथ सरकार में मोहंती का अध्यक्ष बनना तय लग रहा था, लेकिन चयन के लिए बैठक होने से पहले ही राजनीतिक उलटफेर हो गया और कांग्रेस सरकार गिर गई।
यह खबरें भी पढ़ें-
फिर खुलेंगी 3000 करोड़ के ई-टेंडर घोटाले की फाइलें, नेता- अफसर आएंगे जद में
पुलिस लिखी गाड़ी से निलंबित जेल प्रहरी और लेडी डॉन बेच रहे थे ड्रग्स
केवल 1.50 रुपए की खातिर लड़ी 7 साल कानूनी लड़ाई, जानें मामला