EO में 17 उद्योगपतियों को नहीं मिली सदस्यता, 28 में से सिर्फ 11 को मिली एंट्री

इस बार इंदौर के कई उद्योगपतियों का EO की सदस्यता का सपना टूट गया। कुल 28 उद्योगपतियों ने आवेदन किया था। चयन समिति ने 11 को ही स्वीकार किया। बाकी 17 को रिजेक्ट कर दिया गया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
eo-17-industrialists-no-membership

जयसिंह जैन (इनसेट में) The Sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राहुल दवे@इंदौर

Indore. दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस नेटवर्क एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन (Entrepreneurs’ Organization) की सदस्यता इस बार इंदौर के कई बड़े उद्योगपतियों की पहुंच से बाहर रह गई। कुल 28 करोड़पति बिजनेस ओनर्स ने सदस्यता के लिए आवेदन किया था। चयन समिति ने जांच के बाद सिर्फ 11 को ही पात्र माना और 17 नामों को रिजेक्ट कर दिया। इस बार की लिस्ट में शहर के कई जाने-माने नाम शामिल थे, जो EO की सदस्यता पाने की उम्मीद कर रहे थे।

जयसिंह जैन भी रहे नाकाम

EO में 28 लोगों ने सदस्यता पाने के लिए अप्लाई किया था। इनमें से कमेटी ने 11 को पात्र माना। इसके बाद उनकी इस संस्था में एंट्री हुई है। दूसरी ओर 17 को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इन 17 में जयसिंह जैन का नाम चर्चा का विषय बना रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंदौर के उद्योगपति जयसिंह जैन ने यशवंत क्लब (वायसी) के चुनाव में पत्नी के जरिए प्रवेश लेने के लिए काफी जद्दोजहद की थी। वहीं अब एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन में भी सदस्यता नहीं पा सके।

ये भी पढ़ें...इंदौर की खराब सड़कों से परेशान राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने डिप्टी सीएम देवड़ा को सुनाई खरी-खरी

अध्यक्ष ने बात करने से किया इनकार

इस मामले में द सूत्र ने EO इंदौर चैप्टर के अध्यक्ष अनुज राठी से बात करने की कोशिश की। हालांकि, अनुज राठी ने यह कहते हुए कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया कि वे मीडिया से बात नहीं करना चाहते।

ये भी पढ़ें...इंदौर में विधायक गोलू शुक्ला के परिवार की बस ने फिर रौंदा, मां-बेटी दोनों घायल, पहले चार को मार चुकी बस

क्या है एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन? 

1987 में स्थापित एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन (EO) दुनिया के प्रभावशाली बिजनेस लीडर्स का ग्लोबल नेटवर्क है। यह उद्यमियों को जोड़ने, सीखने और बढ़ने का प्लेटफॉर्म देता है। आज 75 से अधिक देशों में इसके 220 चैप्टर हैं। इसमें 18,000+ प्रभावशाली व्यवसायी सदस्य हैं। यह संगठन न केवल बिजनेस ग्रोथ बल्कि पर्सनल डेवलपमेंट और लीडरशिप स्किल्स पर भी काम करता है। EO इंदौर चैप्टर में भी सक्रिय है जिसके अध्यक्ष अनुज राठी हैं।

ये भी पढ़ें...इंदौर में विधायक गोलू शुक्ला के परिवार की बस ने फिर रौंदा, मां-बेटी दोनों घायल, पहले चार को मार चुकी बस

चयन कमेटी में ये थे शामिल

अनुराग माहेश्वरी, पुनीत मतलानी, कुशाग्र तोषनीवाल, सिद्धार्थ गुप्ता, निपुन अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, आयुष जैन, पीयूष अग्रवाल और राजुल भार्गव शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 12 जिलों से मानसून विदा, रात में ठंड का अहसास, जानें आज का मौसम

तीन ने न कहा तो खेल खत्म!

EO की सदस्यता पूरी तरह वोटिंग और अनुशंसा प्रक्रिया पर निर्भर करती है। अगर 10 में से तीन मेंबर भी नेगेटिव वोट डाल दें, तो आवेदन रद्द कर दिया जाता है। यहां तक कि अगर कोई मेंबर मीटिंग में अनुपस्थित रहे, तो उसका वोट भी yes माना जाता है।

इंदौर इंदौर के उद्योगपति एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन जयसिंह जैन मध्यप्रदेश
Advertisment