/sootr/media/media_files/2025/01/31/m2u4foew4VRUaIrGdj1a.jpg)
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑफिस पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने छापा मारा है। इस कार्रवाई से जिले के दूसरे सरकारी ऑफिसों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह पहली बार है जब जिले के किसी सरकारी दफ्तर में EOW की टीम ने दबिश दी है।
खबर यह भी-नगर पालिका CMO दिशा डेहरिया के कई ठिकानों पर EOW की रेड, ढाई करोड़ की संपत्ति का खुलासा
लगभग 5 करोड़ की खरीदी पर जांच
सूत्रों के मुताबिक, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए लगभग 4.98 करोड़ रुपए की चम्मच, जग और करछुल की खरीदी की थी। इस खरीद में वित्तीय अनियमितता की आशंका जताई जा रही थी, जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए।
खबर यह भी-CGMSC : रायपुर - दुर्ग में ACB - EOW का छापा ,सरकारी मेडिकल सप्लाई केस
EOW की 8 सदस्यीय टीम कर रही जांच
EOW रीवा की आठ सदस्यीय टीम ने सिंगरौली पहुंचकर जांच शुरू की। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश राम गुप्ता जांच के दौरान अनुपस्थित रहे, क्योंकि वे फिलहाल भोपाल में हैं। जांच टीम अधीनस्थ अधिकारियों (subordinate officers) से पूछताछ कर डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है।
खबर यह भी- समिति प्रबंधक के घर से 36 लाख का सोना मिला, 5 करोड़ की संपत्ति जब्त, EOW ने मारा था छापा
छत्तीसगढ़ की फर्म से हुई थी सप्लाई
सूत्रों के मुताबिक, यह खरीदी डीएमएफ (DMF) फंड से की गई थी और सप्लाई छत्तीसगढ़ की एक फर्म द्वारा की गई थी। जब यह मामला मीडिया में आया तो सिंगरौली से भोपाल तक बवाल मच गया था।
खबर यह भी- रतलाम नगर निगम के अकाउंट ऑफिसर के ठिकानों पर EOW ने मारा छापा
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक