CGMSC : रायपुर - दुर्ग में ACB - EOW का छापा ,सरकारी मेडिकल सप्लाई केस

CGMSC Raipur Durg ACB EOW Raid : छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( CGMSC ) गड़बड़ी मामले में ACB और EOW की टीम ने रायपुर और दुर्ग जिले में छापेमारी की है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
CGMSC Raipur Durg ACB EOW Raid Government Medical Supply Case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CGMSC Raipur Durg ACB EOW Raid : छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( CGMSC ) गड़बड़ी मामले में ACB और EOW की टीम ने रायपुर और दुर्ग जिले में छापेमारी की है। इसके अलावा हरियाणा के पंचकुला में करीब 8 टीम ने दबिश दी है। तीनों जगहों पर घर और दफ्तरों में दस्तावेजों की जांच चल रही है।

ये खबर भी पढ़ें... राम वाले हो तो अयोध्या जाओ...मुस्लिम ने बंद कराया मंदिर का लाउडस्पीकर!

 

सरकारी मेडिकल सप्लाई केस

जानकारी के अनुसार 3 गाड़ियों में एसीबी के 10 से अधिक अधिकारी सोमवार सुबह दुर्ग के मोक्षित कॉरपोरेशन पहुंचे। यह कंपनी गंजपारा निवासी शांतिलाल चोपड़ा और उनके बेटे शशांक चोपड़ा की दवा और मेडिकल इक्विपमेंट की एजेंसी हैं। यह एजेंसी सरकारी मेडिकल एजेंसी को दवा सप्लाई करती है। 

ये खबर भी पढ़ें... BJP ने चायवाले को दिया महापौर का टिकट... इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

 

बताया जा रहा है कि ACB और EOW के अधिकारियों ने दुर्ग के गंजपारा कॉलोनी स्थित घर को अपनी कस्टडी में ले लिया। किसी को भी अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। घर और ऑफिस के बाहर पुलिस बल मौजूद है। बताया जा रहा है कि इस एजेंसी के जरिए करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... Ex MLA भीमा मंडावी की बेटी ने लगाई फांसी,पिता को नक्सलियों ने मारा था

 

FAQ

CGMSC में गड़बड़ी के मामले में कौन-कौन सी टीमें छापेमारी कर रही हैं ?
इस मामले में एसीबी (ACB) और ईओडब्ल्यू (EOW) की टीमों ने रायपुर और दुर्ग जिले में छापेमारी की है, साथ ही हरियाणा के पंचकुला में भी दबिश दी है।
दुर्ग जिले में छापेमारी किस स्थान पर की गई है ?
दुर्ग जिले में छापेमारी गंजपारा स्थित मोक्षित कॉरपोरेशन पर की गई है, जो कि शांतिलाल चोपड़ा और उनके बेटे शशांक चोपड़ा की दवा और मेडिकल इक्विपमेंट की एजेंसी है।
छापेमारी के दौरान पुलिस और जांच एजेंसियों ने क्या कदम उठाए हैं ?
छापेमारी के दौरान एसीबी और ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने गंजपारा कॉलोनी स्थित घर को अपनी कस्टडी में ले लिया और घर और ऑफिस के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

 

ये खबर भी पढ़ें... पंजाब से रायपुर आया ड्रग्स भरा बैग, 6 पकड़े गए

रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज दुर्ग न्यूज Action of ACB and EOW in Chhattisgarh दुर्ग न्यूज इन हिंदी ACB-EOW CGMSC