मंडला में EOW की छापेमारी, बैंक का मालिक निकला नगर परिषद का आउटसोर्स कर्मी

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ शाखा ने मंडला जिले के बिछिया नगर परिषद के कर्मचारी शिव झरिया के घर और कार्यालय पर छापा मारा है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। झरिया पहले मोहगांव जनपद में कैशियर था...

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
eow-raids-shiv-zhariya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जबलपुर स्थित आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ शाखा (EOW) ने मंडला जिले के बिछिया नगर परिषद के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झरिया के घर और कार्यालय पर छापा मारा है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। जांच में टीम को यह भी पता चला कि झरिया शिवंशी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक का संचालन भी करता है, जबकि वह 37 लाख रुपए के गबन के मामले में जमानत पर है। यह कार्रवाई ईओडब्ल्यू के अधिकारियों द्वारा की जा रही है, जिसमें 17 सदस्यीय टीम शामिल है।

ये खबर भी पढ़िए...उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिवार पर EOW ने दर्ज की एफआईआर

EOW की टीम ने शुरू की गहन जांच

शनिवार यानी आज सुबह 6 बजे से ही ईओडब्ल्यू की टीम ने शिव झरिया के घर और कार्यालय में कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस टीम में 4 डीएसपी, 4 इंस्पेक्टर और 1 एसआई समेत अन्य सदस्य शामिल हैं। प्रशासन के दो राजपत्रित अधिकारी, एक डॉक्टर और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद हैं। टीम घर में मौजूद संपत्तियों, कारों और अन्य वस्तुओं का मूल्यांकन कर रही है। इसके अलावा, कार्यालय में खड़ी कारों की भी जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...सिंगरौली में EOW की दबिश, महिला एवं बाल विकास विभाग पर कसा शिकंजा

शिव झरिया पर गबन का आरोप

झरिया पर बिछिया नगर परिषद में गबन का आरोप है। वह पहले मंडला जिले के मोहगांव जनपद (मनरेगा) में कैशियर के तौर पर कार्यरत था, जहां आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों के चलते उसे अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद, वह बिछिया नगर परिषद में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के तौर पर कार्य करने लगा। यहां की शिकायत पर जिला स्तरीय जांच टीम ने दो वित्तीय वर्षों के लेखा-जोखा की समीक्षा की। इस जांच में करीब 37 लाख रुपए का गबन सामने आया था।

ये खबर भी पढ़िए...सरकारी टीचर के घर EOW की रेड, मिली 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

शिवंशी इंडिया निधि लिमिटेड का संचालन

शिव झरिया पर आरोप है कि वह शिवंशी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक का संचालन भी करता है। यह एक वित्तीय संस्था है, जो संदिग्ध गतिविधियों के लिए अक्सर चर्चा में रहती है। इसके चलते अब ईओडब्ल्यू की टीम इस संस्था के संचालन की भी गहन जांच कर रही है। मामले में पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है, जब जांच पूरी होगी।

ये खबर भी पढ़िए...EOW ने आलोट जनपद के सहायक लेखाधिकारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

EOW मध्य प्रदेश मंडला न्यूज भ्रष्टाचार ईओडब्ल्यू एमपी हिंदी न्यूज hindi news
Advertisment