ESB मप्र शिक्षक वर्ग टू के 10758 और ग्रुप 4 के 956 पदों के रिजल्ट को लेकर यह अपडेट

कर्मचारी चयन मंडल (ESB) द्वारा मप्र शिक्षक वर्ग 2 और ग्रुप 4 के रिजल्ट में देरी के कारण लाखों उम्मीदवार चिंतित हैं। शिक्षक वर्ग 2 के रिजल्ट को लेकर द सूत्र को एक अहम जानकारी मिली है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
ESB Madhya Pradesh Teacher Group 2 and Group 4 Results Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कर्मचारी चयन मंडल (ESB) द्वारा मप्र शिक्षक वर्ग टू व अन्य कुल 10758 पदों के लिए ली गई परीक्षा के अटके रिजल्ट और ग्रुप 4 सहायक ग्रेड के 956 पदों के रिजल्ट को लेकर लाखों उम्मीदवार चिंतित हैं। इन रिजल्ट को लेकर ताजा स्थिति अभी यह है।

मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 2 के रिजल्ट पर यह स्थिति

द सूत्र को मिली ताजा खबर के अनुसार इसका रिजल्ट तैयार है। इसमें एक मुद्दे को लेकर ईएसबी और विभाग के बीच में चर्चा हो रही है। यह मुद्दा है पात्रता परीक्षा और चयन परीक्षा को लेकर। चयन परीक्षा में वही बैठते हैं जो पात्रता परीक्षा में बैठते हैं। इसमें पुरानी पात्रता परीक्षा के भी उम्मीदवार बैठे हैं।

इसे लेकर ही चर्चा चल रही है कि उनकी वैधता को लेकर कोई मुद्दा तो नहीं है, क्योंकि वह पात्रता परीक्षा थी। इसी बात को ईएसबी और विभाग में एक बार और क्रॉस चेक और चर्चा चल रही है, इसलिए इस रिजल्ट को जारी करने से रोक दिया गया है। इस मुद्दे पर जैसे ही चर्चा होकर बिंदु क्लियर हो जाएगा, रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, रिजल्ट बनकर तैयार है।

हाईकोर्ट दे चुका है रिजल्ट जारी करने की राहत

ईएसबी इस रुके हुए रिजल्ट को जारी कराने के लिए लंबे समय से मशक्कत कर रहा था। इस मामले में ईएसबी ने एमपी हाईकोर्ट में आवेदन दिया था। हाईकोर्ट जबलपुर चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच ने अगस्त अंत में एक बड़ा आदेश दे दिया। इस आदेश में लिखा था कि- प्रतिवादियों को इस कोर्ट द्वारा पारित किए जाने वाले आदेश के अधीन रिजल्ट घोषित करने की मंजूरी दी जा सकती है। उन्हें दो सप्ताह में जवाब दाखिल करना होगा। इस पर अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी। इस बीच प्रतिवादियों (यानी ईएसबी) को चयन परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का विकल्प खुला रहेगा। हालांकि रिजल्ट इस कोर्ट द्वारा पारित अगले आदेश के अधीन होगा।

ये खबरें भी पढ़ें...

ESB एमपी शिक्षक वर्ग 2 के 10758 पदों का रिजल्ट अब किसी भी समय, आखिरी साइन बाकी

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 केस में शिक्षक वर्ग-2 के फैसले की दो लाइन खास, इसी से सुलझेगा मामला

ग्रुप 4 के रिजल्ट की भी तैयारी

इसके साथ ही द सूत्र को लगातार ग्रुप 4 के रिजल्ट को लेकर भी मैसेज, फोन आ रहे हैं। इसमें अभी ताजा अपडेट यह है कि इसमें पूर्व में चार विभागों की शीट आना बाकी थी, अब दो की आ चुकी है और दो विभागों से शीट आना और बाकी है। इसके आते ही रिजल्ट जारी होगा।

विभाग की कोशिश इसी माह दोनों रिजल्ट दें

ईएसबी से मिली विश्वसनीय जानकारी के अनुसार ईएसबी इस माह में वर्ग टू और ग्रुप 4 दोनों रिजल्ट को जारी करने की मुहिम पर है। बताया जा रहा है कि इसी माह यह जारी कर दिए जाएं, इसके लिए लगातार मॉनीटरिंग हो रही है और विभागों से लगातार बात हो रही है। इसमें 956 पद हैं और इसके रिजल्ट में भी 57 हजार उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी पुलिस भर्ती 2025 : सिपाही के 7500 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, SI का अगले सप्ताह

मप्र पुलिस सिपाही भर्ती 2025 में चयन के बाद भी इतना ही मिलेगा वेतन, पहले से ही नियम साफ

ईएसबी ने इस माह किए कई काम

ईएसबी ने इस माह सिपाही भर्ती (mp constable bharti 2025) के 7500 पदों के लिए फिर एएसआई व अन्य 500 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए हैं। साथ ही ग्रुप 1 का रिजल्ट भी जारी किया है। ग्रुप 2 सबग्रुप 3 के 339 पदों की भर्ती ( मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती ) भी निकाली थी, लेकिन इसमें अन्य विभागों से पद बढ़ाने की मांग आने के बाद इसे रोक दिया गया, अब इसमें करीब 600 पद होंगे और फिर अगले माह भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। मध्यप्रदेश शिक्षक न्यूज 

चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा एमपी हाईकोर्ट मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती मध्यप्रदेश शिक्षक न्यूज ईएसबी mp constable bharti 2025 मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 2 कर्मचारी चयन मंडल
Advertisment