/sootr/media/media_files/2026/01/18/fake-it-officer-marries-fraud-exposed-gwalior-2026-01-18-14-18-15.jpg)
News In Short
- ग्वालियर शहर से एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
आरोपी महावीर अवस्थी ने खुद को एक बड़ा सरकारी अफसर बताया।
शादी के कार्ड पर भी अपने फर्जी पद का नाम लिखवाया।
लड़की के पिता ने शादी में धूमधाम से 40 लाख रुपए खर्चे किए।
शादी के बाद पति के घर वालों ने 70 लाख रुपए और कार की मांग की।
फिलहाल पुलिस ने पति और ससुराल वालों पर केस दर्ज कर लिया है।
News In Detail
शादी के लिए बना फर्जी इनकम टैक्स अफसर
ग्वालियर शहर से एक बार फिर हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। महावीर अवस्थी नाम के एक युवक ने लड़की वालों के सामने बड़ा झूठ बोला। उसने खुद को कोलकाता का इनकम टैक्स अफसर बताया। शादी तय करते समय उसने अपने पद का खूब रौब झाड़ा। इस झांसे में आकर रोशनी का परिवार शादी के लिए तैयार हो गया।
/sootr/media/post_attachments/ae265531-344.png)
शादी के कार्ड पर छपवाया पद
महलगांव की रहने वाली रोशनी की शादी 21 अप्रैल 2024 को तय हुई थी। दूल्हे और उसके परिवार ने उनसे एक बड़ा झूठ बोला। शादी तय करते समय महावीर नाम के लड़के ने खुद को कोलकाता में तैनात इनकम टैक्स अफसर बताया था।
इस झूठ को सच साबित करने के लिए महावीर के पिता राधेश्याम ने कोई कसर नहीं छोड़ी और बाकायदा शादी के कार्ड पर भी अपने बेटे के नाम के आगे 'आईटी अफसर' छपवा दिया ताकि किसी को शक न हो।
/sootr/media/post_attachments/0ba31e70-c4a.png)
शादी में खर्च किए 40 लाख रुपए
बेटी की खुशी के लिए पिता ने कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने पूरी शादी में लगभग 40 लाख रुपए खर्च कर दिए। उन्हें उम्मीद थी कि बेटी एक अच्छे घर जा रही है। लेकिन उन्हें दूल्हे की असलियत का बिल्कुल अंदाजा नहीं था। दूल्हे का पूरा परिवार इस धोखेबाजी के खेल में शामिल था।
ड्यूटी का बहाना और फोन पर एक्टिंग
शादी के बाद महावीर अक्सर गायब रहने लगा था। वह अक्सर कोलकाता ड्यूटी पर लौटने का बहाना बनाता। घर पर वह फोन पर अफसर जैसी बातें करता। इससे पत्नी को उस पर कभी शक नहीं हुआ। वह 20 महीनों तक ऐसे ही नाटक करता रहा। उसने अपनी बेरोजगारी को पूरी तरह से छिपा कर रखा था।
दहेज के लिए पत्नी पर बढ़ा दबाव
आरोपी पति अब और पैसों की मांग करने लगा। उसने पत्नी पर 70 लाख और कार का दबाव बनाया। सास, ससुर और देवर भी इसमें साथ देने लगे। विरोध करने पर उसने अपनी फर्जी पद की धौंस दी। उसने कहा कि आईटी अफसर के साथ शादी हुई है मांग तो पूरी करनी ही होगी।
/sootr/media/post_attachments/a510648e-850.png)
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
परेशान होकर रोशनी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि पति एक बेरोजगार जालसाज है। रिश्तेदारों ने ही उसकी असलियत की पूरी पोल खोल दी। टीआई रश्मि भदौरिया ने बताया कि केस दर्ज है। पति, सास, ससुर और देवर पर दहेज प्रताड़ना और धमकी की धाराएं लगी हैं। डीएसपी शिखा सोनी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
/sootr/media/post_attachments/42322556-20e.png)
ये खबरें भी पढ़िए...
एमपी न्यूज: बागेश्वर धाम में दो युवतियों ने रचाई शादी, थाने में हुआ बड़ा विवाद
पिता ने शादीशुदा बेटी को मारी गोली, जानें अंधे प्यार की अनोखी कहानी
भोपाल में फर्जी शादी रैकेट : नकली दुल्हन दिखाकर वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी
भोपाल में फर्जी शादी रैकेट एक्टिव, 100 से ज्यादा लोग ठगे गए, जानें कैसे हो रही ठगी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us