BHOPAL. 'नाम क्या है? भूपेंद्र जोगी' इस पर बने कई मीम सोशल मीडिया पर आपने देखा ही होंगा। इस लाइन को कहने वाले फेमस यू-ट्यूबर ( Famous YouTuber ) भूपेंद्र जोगी पर मंगलवार रात को भोपाल में जानलेवा हमला हुआ है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूपेंद्र जोगी का फ़िलहाल भोपाल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
जानें क्या है पूरा मामला
भूपेंद्र दुकान से घर लौट रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो नकाबपोश आए और धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना 6 मई 2024 ( मंगलवार ) रात सवा दस ( 10:15 ) बजे भोपाल के मालवीय नगर इलाके की है। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र जोगी को हादसे में करीब 40 टांके लगे हैं। वह फिलहाल हॉस्पिटल में ही भर्ती हैं। भूपेंद्र और परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस फिलहाल अज्ञात हमलावरों को ढूंढने में लगी हुई है।
ये खबर भी पढ़िए...Honey Trap Case | पीड़िता बयानों से पलटी या Police ने लिखी Script ?
हमले के बाद भूपेंद्र जोगी ने क्या कहा
अस्पताल में भर्ती भूपेंद्र ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार को दुकान बंद कर रात को करीब 10:15 बजे घर के लिए निकला था। जैसे ही बापू की कुटिया के नजदीक पहुंचा, बाइक सवार 2 युवकों ने पीछे से हमला कर दिया। बाइक से गिरते ही धारदार हथियार से वार किया और फरार हो गए। दोनों के चेहरे पर नकाब थे। जहां हमला हुआ, वह जगह अरेरा हिल्स थाने से महज 100 मीटर दूर है।
15 मई को OTT का है फाइनल ऑडिशन
भूपेंद्र ने बताया कि 15 मई को मुंबई में एक OTT प्लेटफॉर्म के शो के लिए ऑडिशन देने जाना है। ऑडिशन में सफल होने पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिल सकता है। अब लगता है कि मेरा सपना पूरा नहीं होगा।
भूपेंद्र के बड़े भाई एडवोकेट सतीश जोगी ने कहा- भूपेंद्र केवल काम से काम रखता है। हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है। मुझे नहीं लगता कि ओटीटी के बुलावे के कारण कोई हमला कर सकता है।
कौन है भूपेंद्र जोगी ?
भोपाल में बरखेड़ी जोगीपुरा के रहने वाले भूपेंद्र जोगी (38) की न्यू मार्केट में कपड़ों की दुकान है। कपड़े की दुकान चलाने वाले भूपेंद्र जोगी सोशल मीडिया पर बेहद फेमस हैं और एक यू-ट्यूब चैनल भी चलाते हैं। उनके यूट्यूब पर 2 लाख 50 हजार और इंस्टाग्राम पर 2 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।
'अमेरिका से बेहतर सड़के' वीडियो से हुए थे फेमस
दिसंबर 2023 में भूपेंद्र जोगी ( Bhupendra Jogi ) का एक वीडियो वायरल हुआ था। यह तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान से जुड़ा था, जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश की सड़के वाशिंगटन से अच्छी होने की बात कही थी। शिवराज के बयान को भूपेंद्र ने एक मीडिया डिस्कशन में सपोर्ट किया था। इस वीडियो को 50 लाख से अधिक बार देखा गया था। शिवराज ने यह वीडियो देखने के बाद उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया था।