फेसबुक पोस्ट से भड़के किसान, आंदोलन की चेतावनी के बाद मंदसौर कलेक्टर ने बदली जुबान

मध्य प्रदेश के अतिवृष्टि से मंदसौर समेत कई जगह सोयाबीन फसल बर्बाद हो गई। ऐसे में मंदसौर कलेक्टर की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने किसानों के गुस्से को और हवा दे डाली।

author-image
Ravi Awasthi
New Update
mandsour
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रवि अवस्थी,भोपाल।

मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करना भारी पड़ गया। गर्ग की पोस्ट पर जिले के ​किसान भड़के तो कलेक्टर को तत्काल यह पोस्ट सोशल मीडिया पेज से हटाकर,समझाइश देने वाली एक अन्य पोस्ट डालनी पड़ी।

खबर को बताया भ्रामक

fb 1

मंगलवार को कलेक्टर अदिति गर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की। इसमें उन्होंने मोजेक रोग के कारण सोयाबीन फसल के पूरी तरह बर्बाद होने की खबर को भ्रामक बताया।

गर्ग ने लिखा कि बीते दिनों अतिवृष्टि और इसके बाद जल भराव के कारण सोयाबीन फसल कीट प्रकोप का शिकार हुई,लेकिन कृषि वैज्ञानिकों की पांच टीम ने मैदानी निरीक्षण कर किसानों को कीट नियंत्रण की सलाह दी।

उन्होंने दावा किया कि  मोजेक रोग के कारण जिले में सोयाबीन फसल पूरी तरह नष्ट होने की खबर पूरी तरह भ्रामक है। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। कृषि विभाग की टीम नियमित निगरानी कर रही है।

यह भी पढ़ें... मंदसौर: आयुर्वेद डॉक्टर के एलोपैथी नुस्खे ने बिगाड़ा मर्ज, विधानसभा में भी दबी आवाज

रास नहीं आई पोस्ट,ट्रोल हुई कलेक्टर

fb 41

अदिति गर्ग मंदसौर कलेक्टर की फेसबुक पोस्ट किसानों को रास नहीं आई। किसानों ने इसे गंभीरता से लेते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। 

सोशल मीडिया पर कलेक्टर ट्रोल हुईं और किसानों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन उनकी पीड़ा को हल्के में लेगा तो वे आंदोलन करेंगे। हालात बिगड़ते देख कलेक्टर ने तुरंत अपनी पोस्ट हटा ली।

यह भी पढ़ें... मंदसौर के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने टोल मैनेजर के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल

लिया यू-टर्न,कहा-शासन प्रशासन किसानों के साथ

fb 3

बुधवार को जिला कलेक्टर ने सोयाबीन फसल की स्थिति को लेकर एक अन्य पोस्ट साझा की। इसमें उन्होंने कहा कि जिले के चारों विकासखंडों में गांव-गांव लगातार फसल सर्वे किया जा रहा है। किसान भाई-बहन किसी भी प्रकार चिंता न करें, शासन-प्रशासन उनके साथ खड़ा है। 

यह भी पढ़ें... गांधीसागर फेस्टिवल में सीएम की सुरक्षा चूक मामले में बड़ा खुलासा, ब्लैकलिस्टेड कंपनी को मिला ठेका

यह भी पढ़ें... SBI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी: अब सिर्फ 2 रुपए में मिलेगा भोपाल स्टेशन पर VIP ट्रीटमेंट

किसानों की मेहनत और पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा

कलेक्टर ने लिखा कि किसानों की मेहनत और पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा। सरकार आपके हर कदम पर साथ है। सर्वे की पूरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी, ताकि मुआवजा और राहत राशि शीघ्र किसानों तक पहुंच सके।

हम सब मिलकर इस कठिनाई को पार करेंगे। पोस्ट के साथ गर्ग ने सर्वे कार्य का फोटो भी साझा किया। गौरतलब है कि मंदसौर 2017 में हुए किसान आंदोलन के लिए कुख्यात है, जब पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत हुई थी। ऐसे हालात में कलेक्टर की सोशल मीडिया गलती ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी।

अदिति गर्ग मंदसौर कलेक्टर
Advertisment