महिला डीएसपी पर चोरी का आरोप: सहेली के घर से दो लाख रुपए और मोबाइल गायब, सीसीटीवी में कैद हुईं तस्वीरें

मध्य प्रदेश पुलिस से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीएचक्यू में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर चोरी का आरोप लगा है। उन पर अपनी सहेली के घर से दो लाख रुपए और मोबाइल फोन चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
female-dsp-accused-theft
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.मध्य प्रदेश पुलिस विभाग से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीएचक्यू (पुलिस मुख्यालय) में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर चोरी का आरोप लगा है। उन पर अपनी ही एक सहेली के घर से दो लाख रुपए और मोबाइल फोन चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के बाद से ही डीएसपी फरार बताई जा रही हैं, जबकि पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

सहेली के घर से चोरी का आरोप

मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में मोबाइल फोन चार्ज पर लगाकर नहाने गई थी। उसी दौरान डीएसपी कल्पना रघुवंशी घर में दाखिल हुईं और बैग से दो लाख रुपए व मोबाइल फोन लेकर चली गईं।

पीड़िता के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कल्पना रघुवंशी की हरकतें रिकॉर्ड हो गईं। रिकॉर्डिंग में उन्हें घर में आते और जाते समय नोटों की गड्डी हाथ में पकड़े हुए देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें...सहायक प्राध्यापक के दिव्यांग सर्टिफिकेट के सत्यापन में 6 साल से उलझा उच्च शिक्षा विभाग

मोबाइल मिला, लेकिन नकदी का सुराग नहीं

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीएसपी कल्पना रघुवंशी से चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। हालांकि, नकदी अब तक बरामद नहीं हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश जारी है।

ये भी पढ़ें...इंदौर में 3400 लीटर मिलावटी घी मिला, महाराष्ट्र से मंगाते फिर मिलावट कर दूसरे नाम से बेचते

ये भी पढ़ें...हाईकोर्ट में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने लगाया नेताओं पर आरोप, HC ने उन्हें पक्षकार बनाने पूछा सवाल

विभागीय कार्रवाई की तैयारी

उधर, पुलिस हेडक्वार्टर (PHQ) ने भी इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर दिया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, महिला अधिकारी पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी चल रही है। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी भोपाल महिला डीएसपी की तलाश जारी है, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश में मिल रही सरकारी नौकरी, MP NHM Vacancy में होगी इतने पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

पुलिस महकमे में हड़कंप

एक वरिष्ठ अधिकारी पर चोरी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। यह घटना न केवल विभाग की छवि पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कानून लागू करने वाले अधिकारी खुद कानून के घेरे में आ सकते हैं।

मध्यप्रदेश भोपाल चोरी phq भोपाल महिला डीएसपी डीएसपी कल्पना रघुवंशी
Advertisment