सलकनपुर देवी धाम में मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ऊपरी मार्ग पर वाहनों की एंट्री बैन

मध्य प्रदेश के सलकनपुर देवी धाम में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मेला आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 250 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी और 90 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए रूट डायवर्ट किए हैं। 

author-image
Vikram Jain
New Update
festival salknpur fair Police security arrangements
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. 30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि पर मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम में 9 दिवसीय विशाल मेला आयोजित किया जाएगा, चैत्र नवरात्रि के दौरान देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां विजयासन देवी के दर्शन करने आएंगे। मेले के आयोजन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मेला के दौरान सुरक्षा के लिए 250 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, आग से बचाव और चिकित्सा व्यवस्था भी पुख्ता की जाएगी। साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार किया है।

सलकनपुर देवी धाम में नवरात्रि मेला

चैत्र नवरात्रि पर 30 मार्च से 07 अप्रैल तक मध्य प्रदेश के सलकनपुर देवी धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। इस दौरान देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी के दर्शन करने के लिए सलकनपुर पहुंचेंगे। साथ ही नवरात्रि के दौरान चैत्र नवरात्रि में विशान मेला लगेगा। प्रशासन ने मेला के लिए सुरक्षा, ट्रैफिक और चिकित्सा व्यवस्थाएं पुख्ता कर दी हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

CM मोहन की बड़ी घोषणा, महाकाल लोक की तरह बनेगा ओंकारेश्वर लोक, बजट में प्रावधान

सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी से निगरानी

मेला के दौरान 250 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही, निगरानी के लिए 90 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कई रूट भी डायवर्ट करने का निर्णय लिया है।

क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने बताया कि मेला के दौरान मालीबांया चौराहे से बुदनी लाई ओवर मार्ग तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर केवल अधिकृत टैक्सियों को ही अनुमति होगी। ऊपरी मार्ग पर अधिकृत टैक्सी चलेंगी। टैक्सी का किराया डीटीओ द्वारा निर्धारित किया जाएगा और टैक्सी की फिटनेस जांची जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...

कर्मचारियों को प्रमोट करने के बजाय फिर से अदालत पहुंचा नगर निगम, जबलपुर हाईकोर्ट ने लगा दिया जुर्माना

नवरात्रि मेले में रात-दिन तैनात रहेगी डॉक्टर्स की टीम

अपर कलेक्टर ने आगे बताया कि चिकित्सा और फायर सुरक्षा व्यवस्था मेला में चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। सलकनपुर मंदिर में नवरात्रि मेले की व्यवस्था को लेकर अलग-अलग के विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम और एम्बुलेंस को मंदिर परिसर में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, नगर पालिका बुदनी और रेहटी द्वारा फायर ब्रिगेड, सफाई और चलित शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...

MP में 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र, टीसी और एडमिशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

दुकानों में रखना होगा छोटे अग्निशामक यंत्र

गर्मी के सीजन में आग लगने का खतरा रहता है, और मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, इसलिए सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने सभी दुकानदारों को छोटे अग्निशामक यंत्र रखने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने सभी दुकानदार को आग से बचाव के निर्देश दिए हैं। एसपी शुक्ला ने कहा है कि यदि कोई दुकानदार अग्निशामक यंत्र लगाने से इनकार करता है तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि वाहनों की पार्किंग को जानकारी दी है।

ये खबर भी पढ़ें...

लोकायुक्त की कार्रवाई: सहायक मंडी उप निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जानें मामला

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ सलकनपुर देवी धाम में चैत्र नवरात्रि मेला 30 मार्च से 07 अप्रैल तक आयोजित होगा।

✅  मेला के दौरान 250 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे और 90 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

✅ ट्रैफिक डायवर्शन और टैक्सी व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं।

✅ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, डॉक्टरों और एम्बुलेंस की टीम तैनात रहेगी।

✅ दुकानदारों को आग से बचाव के लिए फायर फायटर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

 सलकनपुर मेला | विजयासन देवी धाम | सीहोर न्यूज | Sehore News | सीहोर एसपी दीपक शुक्ला

नवरात्रि सीहोर एसपी दीपक शुक्ला सुरक्षा व्यवस्था Sehore News सीहोर न्यूज विजयासन देवी धाम सलकनपुर मेला सलकनपुर मध्य प्रदेश