BHOPAL. उज्जैन के महाकाल मंदिर ( Mahakal Temple ) परिसर में कुछ युवतियों ने तीन महिला सुरक्षा गार्ड्स ( female security guards ) को पीट दिया। युवतियां प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बना रही थीं। गार्ड ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वे हमलावर हो गईं। मामला शनिवार का है। पीड़ित गार्ड महिला की शिकायत पर महाकाल थाना में आरोपी युवतियों पर FIR दर्ज कराई गई है। मारपीट का VIDEO भी सामने आया है।
महाकाल परिसर में रील बनाने से रोका तो लड़कियों ने लेडी गार्ड के साथ की मारपीट#ViralVideo #Ujjain #News #Mahakal #ViralNews #Mahakaleshwar #Temple pic.twitter.com/5BtIq0Agm7
— TheSootr (@TheSootr) April 7, 2024
प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बना रहीं थीं लड़कियां
पुलिस के मुताबिक, शिवानी पुष्पद, संध्या प्रजापति और संगीता चंगेसिया श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करती हैं। मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ लड़कियां रील बना रही थीं। ड्यूटी पर तैनात तीनों महिला सुरक्षा गार्ड ने लड़कियों को प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बनाने से मना किया तो चार-पांच लड़कियों ने तीनों महिला सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर दी। घटना को देखकर अन्य गार्ड पहुंचे और मामले को शांत कराने के साथ पुलिस को सूचना दी।
मंदिर समिति ने कराया केस दर्ज
श्री महाकालेश्वर मंदिर में 6 अप्रैल को सुरक्षा एजेंसी की महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। थाना महाकाल में नागदा निवासी पलक चौहान, परी चौहान और अन्य के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 323, 294, 506 और 34 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...बोल हरि बोल : हवा में बीजेपी… मंत्रीजी भी उड़ेंगे, कुएं में भांग और पंडितजी की गोली
प्रसाद नहीं लेने पर सुप्रीम कोर्ट के वकील को पीटा था
बता दें कि छह दिन पहले उज्जैन में प्रसाद नहीं खरीदने पर दुकानदार और उसके साथी ने मिलकर सुप्रीम कोर्ट के वकील और उनके परिवार के साथ मारपीट की थी। वकील का सिर फोड़ दिया था और परिवार की महिला को बाल पकड़कर गाड़ी से खींचा था। बच्चियों से छेड़खानी की थी। हमले में वकीक परिवार के तीन लोग घायल हुए थे। घटना कालभैरव मंदिर के बाहर की हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार किया था।