भोपाल में छात्रों की फीस वापस दिलाने के लिए FIITJEE कोचिंग सेंटर के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल को नोटिस जारी किया, लेकिन वह फिलहाल दिल्ली में नहीं हैं। भोपाल पुलिस ने दिल्ली में जाकर गोयल के ऑफिस में उनके स्टाफ को नोटिस दिया। स्टाफ ने बताया कि दो दिन पहले ही गोयल पुड्डुचेरी गए हैं। पुलिस ने हिदायत दी है कि गोयल के वापस आने पर उन्हें पूछताछ के लिए भोपाल बुलाया जाएगा।
खबर यह भी-भोपाल में FIITJEE कोचिंग सेंटर सील, मालिक डीके गोयल की गिरफ्तारी के लिए बनाई 3 स्पेशल टीम
FIITJEE के अन्य आरोपियों से पूछताछ
पुलिस ने FIITJEE के अन्य दो मुख्य आरोपियों, मनीष आनंद और राजीव बब्बर से भी पूछताछ की। दोनों ने पुलिस को बताया कि भोपाल सेंटर का काम दिल्ली से ही चलता था। उनके बयान से पुलिस को मामले की गहरी जानकारी मिली है।
खबर यह भी-JEE Main एग्जाम से पहले FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद, टेंशन में छात्र
कोचिंग सेंटर की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि बच्चों की फीस वापस दिलाने के लिए कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग की कुर्की की जाएगी। इसके लिए कानूनी प्रक्रिया चल रही है, ताकि छात्रों का पैसा वापस किया जा सके।
खबर यह भी-FIITJEE कोचिंग से फैकल्टी गायब, हंगामा करने मजबूर छात्र और पैरेंट्स
पुलिस ने सुमित श्रीवास्तव से की पूछताछ
भोपाल के पूर्व सेंटर हेड सुमित श्रीवास्तव से पुलिस ने पूछताछ की और सेंटर के सभी जरूरी रिकॉर्ड वाली हार्ड डिस्क जब्त की। इन हार्ड डिस्क से पुलिस को छात्रों की संख्या, फीस और कर्मचारियों के बारे में जानकारी मिलेगी। साथ ही, पुलिस ने सेंटर की 2 कारें भी जब्त की हैं।
खबर यह भी-धोखाधड़ी में फंसी FIITJEE कोचिंग के फिर लगे विज्ञापन, अब 600 करोड़ की स्कॉलरशिप का वादा
भोपाल में छात्रों की फीस अटकी हुई
भोपाल FIITJEE सेंटर में करीब 700 छात्रों के पैसे अटके हुए हैं। इन छात्रों ने 2 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की फीस जमा की थी। कुल मिलाकर यह रकम 12 से 15 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। अभिभावक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी फीस की वापसी की मांग कर रहे हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें