/sootr/media/media_files/2025/08/04/fir-against-lu-professor-dr-ravikant-chandan-2025-08-04-13-03-58.jpg)
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर महिला तस्करी का आरोप लगाने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर रविकांत के जरिए किए गए एक पोस्ट से जुड़ा है। जानें क्या है पूरा मामला और क्या है प्रोफेसर के विवादित पोस्ट में...
प्रोफेसर रविकांत पर हुई एफआईआर
छतरपुर के बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि बागेश्वर धाम जन समिति के धीरेंद्र कुमार गौर ने रविवार, 3 अगस्त को इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने धारा 353(2) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की। इस धारा के तहत यदि कोई व्यक्ति किसी की भावनाओं को आहत करता है या घृणा या दुश्मनी पैदा करने के उद्देश्य से झूठी जानकारी फैलाता है, तो वह अपराध माना जाता है। इसके तहत आरोपी को तीन साल तक की सजा हो सकती है।
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर लगे गंभीर आरोप, LU के प्रोफेसर बोले- धर्म की आड़ में करते हैं महिलाओं की तस्करी
प्रोफेसर रविकांत का विवादित ट्विटर
31 जुलाई को डॉ. रविकांत चंदन ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए घोषित छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है! इसकी गहन जांच कराई जाए। साथ ही दोषी पाए जाने पर धीरेंद्र को फांसी होनी चाहिए।
नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है!
— Prof.Ravi Kant (@Profravikant79) July 31, 2025
इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेन्द्र को फांसी होनी चाहिए।@1008Sanatani @narendramodi pic.twitter.com/jOKuhqElDH
जानें एसोसिएट प्रोफेसर ने ऐसा बयान क्यों दिया?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब 28 जुलाई की रात छतरपुर पुलिस ने एक एंबुलेंस को रोककर उसमें सवार महिलाओं से पूछताछ की। महिलाओं ने दावा किया कि बागेश्वर धाम के सेवादारों ने उन्हें धमकी दी थी और जबरन एंबुलेंस में बैठाकर महोबा रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा था।
पुलिस के सामने आते ही यह कहानी और भी पेचीदा हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि ये महिलाएं करीब 6 महीने से बागेश्वर धाम में रह रही थीं और उन पर चोरी और छिनैती जैसी घटनाओं के आरोप भी थे। हालांकि, जांच के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इसी घटना का वीडियो शेयर करते हुए एसोसिएट प्रोफेसर ने धीरेंद्र शास्त्री पर सवाल उठाए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...लंदन में पाक पर बरसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बोले-हिंदुस्तान बाप है पाकिस्तान का
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की भ्रामक जानकारियों से बचने की अपील
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक जानकारियों पर एक अहम बयान दिया है। उन्होंने विदेश से एक वीडियो जारी करते हुए सभी भक्तों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर चल रही गलत जानकारी से सावधान रहें।
बागेश्वर महाराज ने यह भी अनुरोध किया कि यदि किसी को बागेश्वर धाम या इसके कार्यों के बारे में कोई संदेह हो, तो वह पहले बागेश्वर धाम या स्थानीय प्रशासन से सत्यापन कर लें। उनका कहना था कि इस तरह की गलत सूचनाओं से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। साथ ही सनातन धर्म की प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सनातन धर्म हमेशा से प्रकाशमान रहा है और भविष्य में भी रहेगा, इसलिए सभी से अनुरोध है कि वे भ्रामक जानकारी से दूर रहें और बागेश्वर धाम के बारे में सही जानकारी ही साझा करें।
वहीं इस मामले को लेकर श्री बागेश्वर धाम जन सेवा समिति ने भी एक प्रेस नोट जारी किया। इसमें उन्होंने बागेश्वर धाम को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम जानकारी पर चिंता व्यक्त की है।
विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं रविकांत चंदन
प्रोफेसर रविकांत चंदन के बयानों ने हमेशा ही हलचल मचाई है। इस बार उनका निशाना धीरेंद्र शास्त्री पर रहा है। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को भी अपने तीखे आलोचनाओं का शिकार बनाया था। चंदन का एक विवादास्पद पोस्ट दो महीने पहले सामने आया था। इसमें उन्होंने मुस्कान और सोनम रघुवंशी को संघी विचारधारा का परिणाम बताते हुए हंगामा मचाया था। इस पोस्ट के खिलाफ हसनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
प्रोफेसर चंदन का विवादों से पुराना नाता है। वर्ष 2022 में काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी विवाद पर उनकी टिप्पणी ने जबरदस्त विवाद उत्पन्न किया था। इसके बाद, 18 मई 2022 को एक और घटना घटी, जब प्रोफेसर के साथ छात्रों ने मारपीट की। इसके कारण एक छात्र को यूनिवर्सिटी से निकाल भी दिया गया। इन्हीं सभी कारणों से प्रोफेसर चंदन लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री | बागेश्वर धाम कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री | धीरेंद्र शास्त्री पर लगे महिलाओं की तस्करी के आरोप | MP News