/sootr/media/media_files/2025/12/13/food-sefty-officer-exam-today-2025-12-13-21-38-06.jpg)
Photograph: (the sootr)
INDORE. मध्यप्रदेश में एक परीक्षा पूरे 17 साल बाद हो रही है। यह परीक्षा है फूड सेफ्टी आफिसर की। मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर रविवार को किया जा रहा है। इसके 67 पदों के लिए कुल उम्मीदवार 42592 है।
मप्र में चार केंद्रों पर होगी परीक्षा
मप्र में इस परीक्षा का आयोजन इंदौर, भोपाल, जबलपुर, और ग्वालियर में किया जा रहा है। इन चार शहरों में कुल 111 परीक्षा केंद्र होंगे।
इंदौर में 44 केंद्र - 17072 उम्मीदवार
भोपाल में 29 केंद्र - 11318 उम्मीदवार
जबलपुर में 23 केंद्र - 8960 उम्मीदवार
ग्वालियर में 18 केंद्र - 5242 उम्मीदवार
/sootr/media/post_attachments/a9e49cbe-b53.png)
यह खबरें भी पढ़ें...
एमपी सरकार के 2 साल पूरे, भोपाल-इंदौर हाईवे पर बनेगा विक्रमादित्य द्वार, सीएम ने किया भूमिपूजन
इंदौर में कांग्रेस के प्रदर्शन पर FIR; अमित पटेल, विपिन वानखेड़े व अन्य बने आरोपी
फूड सेफ्टी आफिसर परीक्षा आयोजन को ऐसे समझें
|
परीक्षा दोपहर में एक सत्र में होगी
आयोग द्वारा परीक्षा दोपहर 12 से 3 के बीच एक ही सत्र में होगी। परीक्षार्थियों को अपना ई-प्रवेश पत्र, वैध पहचान पत्र, गोले बनाने के लिए निर्धारित स्याही का पेन, पानी की पारदर्शी बाटल ही ले जाने की मंजूरी है। परीक्षा के लिए सेंटर पर प्रवेश 11.15 बजे से दिया जाएगा। 11.45 बजे मंजूरी नहीं होगी। परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक भी मोबाइल नहीं रखेंगे।
यह खबरें भी पढ़ें...
उड़ान रद्द, लेकिन पिता ने नहीं मानी हार, बेटे की परीक्षा के लिए दौड़ाई 800 किमी कार
मध्य प्रदेश सहित छह राज्यों में SIR की तारीख बढ़ी: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला
परीक्षा केंद्र पर यह लेकर नहीं जाएं
परीक्षा केंद्र पर स्टेशनरी पेंसिल, रबर आदि प्रतिबंधित है। इलेक्ट्रानिक गैजेट भी प्रतिबंधित। कैलकुलेटर, ब्लूट्रूथ आदि भी प्रतिबंधित। एसेसरीज जैसे बालों को बांधने वाले क्लेचर, बक्कल, हाथ के बैंड, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक या चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बैल्ट,कफलिंग, धूप का चश्मा, पर्स, वॉलेट, टोपी यह सभी प्रतिबंधित रहेंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us