BHOPAL. प्रदेश में विधानसभा के अंदर और बाहर भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट और नियुक्तियों में देरी का मामला गरमाया हुआ है। एक के बाद एक भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने में देरी पर सवाल उठ रहे हैं। भर्ती परीक्षाओं पर आरोप प्रत्यारोप झेल रही सरकार से अब वनरक्षक परीक्षा के अभ्यर्थियों ने अपने होल्ड किए गए रिजल्ट को जारी करने की मांग की है। ये अभ्यर्थी कर्मचारी चयन मंडल द्वारा चार महीने से रिजल्ट होल्ड करने से परेशान हैं और मंडल से लेकर विभाग और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रहे हैं। सूचना के अधिकार के तहत भी ईएसबी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है। सोमवार को प्रदेश भर से आए करीब 100 से ज्यादा ऐसे ही अभ्यर्थी ईएसबी की बेरुखी से तंग आकर सीएम कार्यालय में भी अपनी गुहार लगा चुके हैं।
दो साल चली भर्ती प्रक्रिया, अब नियुक्ति अटकाई
प्रदेश में वन और जेल विभाग द्वारा वनरक्षक, जेल प्रहरी और डिप्टी जेलर के पदों पर भर्ती के लिए साल 2022 में नोटिफिकेशन जारी किया था। कर्मचारी चयन मंडल को 2100 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। डेढ़ साल में इस भर्ती के तहत लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट हुआ और लगभग छह माह बाद दिसम्बर 2024 में ईएसबी द्वारा रिजल्ट घोषित किया गया। परिणाम आने से जहां हजारों अभ्यर्थी खुश थे वहीं सैंकड़ों अभ्यर्थियों को ईएसबी ने असमंजस में डाल दिया। दरअसल इन अभ्यर्थियों को कटऑफ से ज्यादा नंबर तो मिले लेकिन रिजल्ट पर WITH HELD दर्ज कर दिया गया था।
यह खबर भी पढ़ें... MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के फॉर्म को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ये भी भर सकेंगे फॉर्म
नंबर कटऑफ से ज्यादा, रिजल्ट स्टेटस WITH HELD
जिन अभ्यर्थियों के रिजल्ट को WITH HELD करके रोका गया है अब वे परेशान हैं। करीब 200 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके नंबर कट ऑफ से ऊपर हैं। उनसे कम अंक वाले अभ्यर्थियों को दो महीने पहले नियुक्ति मिल चुकी हैं। वहीं उनके रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी पर स्टेटस WITH HELD दर्शाया गया है। अब अभ्यर्थी इसका मतलब जानने के लिए ईएसबी के चक्कर काट रहे हैं। अभ्यर्थियों को सूचना के अधिकार के तहत भी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं ईएसबी पहुंचने पर उन्हें बार_बार बैरंग लौटाया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें... गेस्ट फैकल्टी को 25% आरक्षण, MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में अतिथि विद्वानों को मिली बड़ी राहत
जिम्मेदार भी नहीं बता रहे रिजल्ट रोकने की वजह
सोमवार को वनरक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट होल्ड होने से चिंतित अभ्यर्थी सोमवार को सीएम हाउस पहुंचे थे। वहां उनकी परेशानी सुनने के बाद ईएसबी भेज दिया गया था। ईएसबी के चेयरमैन संजय दुबे को भी ये अभ्यर्थी अपनी व्यथा सुना चुके हैं। अभ्यर्थियों का कहना है उनसे कम अंक वालों की नियुक्ति हो चुकी है। वे दो महीने से भटक रहे हैं। उन्हें कोई रिजल्ट WITH HELD करने का मतलब और इसकी वजह भी नहीं बता रहा है। अब सरकार से ही उम्मीद है कि वो कर्मचारी चयन मंडल से उनका रिजल्ट जारी कराए।
यह खबर भी पढ़ें... जेल प्रहरी में 101.66 नंबर लाने वाले राजा भैया ने खोली ESB की आंखें
ESB जेल, वनरक्षक भर्ती परीक्षा में 101.66 अंक आने का मुद्दा पहुंचा HC