/sootr/media/media_files/2025/02/05/w4ok790oe3dtyC4vu7hs.jpg)
राजा भैया प्रजापति
मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) के 13 दिसंबर को जारी जेल प्रहरी, सहायक जेल अधीक्षक, क्षेत्ररक्षक व वनरक्षक रिजल्ट के टॉपर और 100 में से मप्र के इतिहास में रिकॉर्ड 101.66 नंबर लाने वाले राजा भैया प्रजापति ने अब ईएसबी की आंखें खोल दी है। ईएसबी अब ऐसा कदम उठाने जा रहा है जिससे किसी के भी पूरे नंबर से ज्यादा नहीं आएं।
खबर यह भी-कर्मचारी चयन मंडल : लंबे इंतजार के बाद ईएसबी इस महीने करेगी दो भर्ती परीक्षाओं का आयोजन
ईएसबी बदलेगा नॉर्मलाइजेशन का फार्मूला
ईएसबी यह सुनिश्चित करने की तैयारी कर रहा है कि किसी को कुल नंबर से ज्यादा नंबर न मिलें, ताकि दोबारा ऐसी गलती न हो। इसके लिए वह अब नॉर्मलाइजेशन का फार्मूला बदलने की तैयारी में जुट गया है। इसी नॉर्मलाइजेशन के कारण ही राजा भैया के नंबर पूर्णांक से भी ज्यादा हो गए थे।
यह उठाया ईएसबी ने कदम
ESB ने इसके लिए मप्र शासन, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को पत्र लिखा है और उनसे एक सांख्यिकी विशेषज्ञ (statistician) देने की मांग की है, जो नॉर्मलाइजेशन के फार्मूला पर काम कर सके। साथ ही इस तरह से फार्मूला बनाया जा सके कि किसी के भी पूर्णांक से ज्यादा नंबर आने की स्थिति नहीं हो।
खबर यह भी-पटवारी नियुक्ति 100 फीसदी रिजल्ट पर ही, विरोध के बीच ईएसबी ने भू अभिलेख को भेजी चयनितों की सूची
डायरेक्टर ने की पुष्टि
ईएसबी के डायरेक्टर आईएएस साकेत मालवीय ने इस मामले में 'द सूत्र' को पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सांख्यिकी विशेषज्ञ के लिए शासन को पत्र लिखा गया है, जो नॉर्मलाइजेशन के फार्मूला पर काम कर सके और इसमें और यदि बेहतर किया जा सकता है तो इस पर काम हो, ताकि पूर्णांक से ज्यादा नंबर आने जैसी स्थिति नहीं बने।
रिजल्ट के बाद से ही छिप रहे राजा भैया
उल्लेखनीय है कि टॉपर हमेशा सामने आते हैं और मीडिया को इंटरव्यू देते हैं, लेकिन रिजल्ट के बाद से ही राजा भैया छिपते फिर रहे हैं। द सूत्र उनके घर सतना तक भी पहुंचा था। वह पहली बार 25 जनवरी को सामने आए थे जब काउंसलिंग और दस्तावेज सत्यापन (Document verification) के लिए वह बालाघाट पहुंचे थे, क्योंकि उन्हें पोस्टिंग वहीं मिली है। लेकिन इस दौरान वह लोगों से छिपते रहे।
नॉर्मलाइजेशन के बाद 100 में 101.66 नंबर आए
राजा भैया का जब रिजल्ट आया तो द सूत्र ने ही खुलासा किया था कि टॉपर को कोई 90-95 फीसदी नंबर नहीं, बल्कि 100 में से 101.66 फीसदी नंबर आए हैं। नॉर्मलाइजेशन फार्मूला के तहत यह नंबर उनके आए हैं।
खबर यह भी-ESB की जेल प्रहरी परीक्षा में 101.66 अंक लाने वाले राजा भैया सामने आए
राजा भैया इस परीक्षा में हो गए थे फेल
ईएसबी द्वारा अगस्त 2023 में ली गई पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में वह क्वालिफाइड ही नहीं हुए, वह भी अपनी कैटेगरी एससी में ही पास नहीं हुए थे। वहीं इसके पहले फरवरी-मार्च 2023 में हुई जेल प्रहरी परीक्षा में राजा भैया सौ फीसदी से ज्यादा अंक ला रहे हैं। हालांकि नॉर्मलाइजेशन के बाद उनके नंबर 101.66 हुए है लेकिन यह भी तभी संभव है जब उनके मूल नंबर 97-98 करीब आए हो। ऐसे में सवाल उठा जो युवा जेल प्रहरी, वनरक्षक परीक्षा में पूरे मप्र में साढ़े पांच लाख युवाओं में टॉप कर रहा है वह युवा पांच महीने बाद हुई पुलिस परीक्षा में जिसका प्रश्न पत्र जेल प्रहरी से ज्यादा आसान था इसमें कैसे अपनी एससी कैटेगरी में ही क्वालीफाई नहीं हो पाया है।
मेरिट में पहले और दूसरे पायदान पर सतना
जेल प्रहरी की परीक्षा मेरिट के टॉप 10 में पहले और दूसरे पायदान पर सतना के ही रहने वाले उम्मीदवार आए थे। पहले नंबर पर एससी वर्ग के राजा भैया प्रजापति हैं जिनके अंक 101.66 अंक है। वहीं दूसरे नंबर पर ज्योति साहू है जो ओबीसी वर्ग से हैं और सतना की ही और इनके नंबर 96.79 है।
कोई भी टॉपर सामने नहीं आया
जब से मेरिट लिस्ट सामने आई थी, तभी से टॉपर गायब है और सामने नहीं आए हैं। जबकि टॉपर सामने आते हैं और उनके मीडिया में इंटरव्यू भी प्रमुखता से आते हैं, खुद उन्हें पढ़ाने वाले कोचिंग भी उन्हें सामने लाकर इंटरव्यू कराती है, लेकिन इस रिजल्ट में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक