पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बोले I love Muhammad में क्या आपत्ति है, मैं हिंदू हूं आई लव राम कह सकता हूं

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने 'I Love Muhammad' के नारों को लेकर कहा कि इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे हिंदू 'I Love Ram' कह सकते हैं, वैसे ही अन्य धर्मों के लोग भी अपने धर्म के अनुसार प्रेम का प्रदर्शन कर सकते हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
former-cm-digvijay-singh

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE: देश में चल रहे 'I love Muhammad' के नारों को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इसमें क्या आपत्ति है। मैं हिंदू हूं तो आई लव राम, आई लव कृष्ण कह सकता हूं। जो बुद्दिष्ट है वह आई लव गौतम कह सकता है और जैन समाज इसी तरह आई लव महावीर महावीर कह सकते हैं। इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसे सांप्रदायिक रंग दे दिया गया। मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है।

धर्म के ठेकेदार धर्म बेच रहे हैं

सिंह ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी करना हो तो आज जिहादी बोल दिया जाता है। पहले इस शब्द का अर्थ गूगल करके देखिए। धर्म के ठेकेदार इस देश में धर्म को बेच रहे हैं। हम सभी पहले भारतीय है फिर किसी धर्म के। भारत के संविधान को समझे बिना इसे नहीं समझा जा सकता है। 

ये भी पढ़ें...I Love Muhammad vs I Love Mahakal controversy  को लेकर देश में क्यों मच रहा है बवाल, यहां से हुआ शुरू

मुझे मंदिर जाने से ही रोक दिया गया

दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहले मध्यप्रदेश की पुलिस अच्छी थी लेकिन अब दुख है। आज मुझे सीतलामाता मंदिर के दर्शन करने जाने से ही एसीपी ने रोक दिया। फिर मैं एडिशनल डीसीपी से मिला और उन्हें शिकायतें बताई कि मुसलमान होने के नाते रोजी-रोटी छीनी जा रही है यह कानूनन अपराध है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 

ये भी पढ़ें...इंदौर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर फेंकी गई चूड़ियां, पुलिस ने बाजार जाने से रोका, सीतलामाता बाजार हुआ भगवामय

कैलाश जी अब बिगड़ गए हैं

वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लेकर कहा कि वह अब बिगड़ गए हैं। हमारे कैलाश जी जिन्हें मैं कलाकार कहता हूं, उन्हें भाई-बहन के प्रेम से आपत्ति है। मैं उनके इस बयान की घोर निंदा करता हूं। वह जब मेरे मुख्यमंत्री काल में महापौर बने तो उन्हें मैंने पूरा सहयोग किया ताकि इंदौर का विकास हो। 

ये भी पढ़ें...पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इंदौर के मास्टर प्लान के बहाने सरकार को घेरा, बोले जमीन के लिए बीजेपी के मंत्री, नेताओं में ही संघर्ष

ये भी पढ़ें...इंदौर BRTS कॉरिडोर की 12 साल बाद विदाई, एजेंसी को तोड़ने की मिली मंजूरी

जीएसटी और वोट चोरी पर भी बोले

जीएसटी रिफॉर्म 2.0 पर उन्होंने कहा कि आठ साल तक आम लोगों से जमकर टैक्स वसूला गया और कॉर्पोरेट वालों पर नरमी रखी गई। अब मजाक किया जा रहा है और बीजेपी ने सभी नेताओं से कह दिया है कि जाकर प्रचार करो कि दिवाली गिफ्ट दी गई है। हमने पहले भी कहा था कि यह कई स्लैब वाला जीएसटी नहीं चलेगा।

अभी भी इसमें कई खामियां है। वोट चोरी को लेकर हम शुरू से कह रहे हैं। अब तो राहुल गांधीजी ने दस्तावेजों के साथ बता दिया है। वीवीपैट पर्ची मतदाता के हाथ में क्यों नहीं दी जाती है। वोटिंग बैलेट पेपर से ही होना चाहिए। एमवायएच के चूहाकांड पर बोले मैंने तो चूहे 1994 में खत्म कर दिए थे यह तो बीजेपी ने पैदा किए हैं। आज किसान परेशान है, खाद की समस्या है। वहीं सोयाबीन के भाव वही पुराने 12 साल जैसे हैं, जबकि महंगाई, लागत बढ़ गई है।

be indian-buy indian

आई लव राम दिग्विजय सिंह कैलाश विजयवर्गीय पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश मुसलमान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर I Love Muhammad vs I Love Mahakal controversy
Advertisment