क्या कमल पटेल ले रहे राजनीति से संन्यास? पूर्व मंत्री के छोटे बेटे ने रात में मचाई हलचल, फिर बड़े बेटे ने संभाला मोर्चा

5 अक्टूबर की रात हरदा जिले में सियासी हलचल मच गई। जब पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के छोटे बेटे सुदीप पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने पिता के राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की।

author-image
Dablu Kumar
New Update
kamal patel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Harda. मध्यप्रदेश के हरदा जिले में रविवार (5 अक्टूबर) रात को अचानक सियासी हलचल मच गई। बीजेपी नेता और पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के छोटे बेटे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने अपने पिता और पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के राजनीति से हमेशा के लिए संन्यास लेने की घोषणा की। हालांकि, कमल पटेल के बड़े बेटे ने इस पोस्ट को फर्जी बताते हुए कहा कि उनके छोटे भाई की फेसबुक आईडी हैक हो गई थी। बता दें कि, 6 अक्टूबर को यानी आज पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का जन्मदिन है।

पोस्ट पर क्यों मचा बवाल 

पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के छोटे बेटे सुदीप पटेल ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उनके पिता कमल पटेल कल अपने 64 वर्ष पूर्ण करने और 65वें जन्मदिन के अवसर पर चुनावी राजनीति से हमेशा के लिए संन्यास लेने की घोषणा करेंगे। उन्होंने यह भी लिखा कि यह निर्णय परिवार के विनम्र आग्रह पर लिया गया है।

संदीप पटेल ने पोस्ट को करार दिया फर्जी 

हालांकि, कमल पटेल के बड़े बेटे संदीप पटेल ने इस पोस्ट को फर्जी करार देते हुए कहा कि उनके छोटे भाई की फेसबुक आईडी हैक हो गई थी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद संदीप पटेल ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सच्चाई एक दिन सामने जरूर आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सुदीप पटेल की सोशल मीडिया आईडी हैक करके कुछ भ्रामक और गलत पोस्ट की गई हैं, और इसके पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों का हाथ होने की पूरी संभावना है।

ये खबर भी पढ़िए... MP News: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे संदीप, ये है पूरा मामला

पूर्व मंत्री कमल पटेल के राजनीति से संन्यास वाली खबर पर एक नजर

  • 5 अक्टूबर की रात हरदा जिले में सियासी हलचल मच गई, जब पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के छोटे बेटे सुदीप पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने पिता के राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की।

  • कमल पटेल के बड़े बेटे संदीप पटेल ने इस पोस्ट को फर्जी बताते हुए कहा कि उनके छोटे भाई की फेसबुक आईडी हैक हो गई थी।

  • संदीप पटेल ने आरोप लगाया कि इसके पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों का हाथ हो सकता है, और उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

  • सुदीप पटेल ने अपने बड़े भाई के बयान को खारिज करते हुए कहा कि उनकी आईडी हैक नहीं हुई है और चुनाव में समय रहते सब सामने आ जाएगा।

  • पूर्व मंत्री कमल पटेल ने भी सफाई दी कि वे हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहे हैं और भविष्य में भी राजनीति में बने रहेंगे।

संदीप पटेल ने लगाया बड़ा आरोप

संदीप पटेल ने आगे यह भी लिखा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने पहले भी उनके पिता, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारियों पर अमर्यादित टिप्पणियां की थीं। उन्होंने इस मामले की पूरी जांच कराने की मांग की और कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए... हरदा न्यूज: हरदा के अंधेरखेड़ी में अफसरशाही का खेल: 51 करोड़ की खनन पेनाल्टी 4 हजार में पिघली

संदीप पटेल ने यह भी कहा कि हरदा की जनता जानती है कि कमल पटेल और उनका परिवार हमेशा जनता के सुख-दुःख में साथ खड़ा रहा है, खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट या अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा- सच्चाई और सेवा ही हमारी पहचान है। हमने अपनी जनता की सेवा बहुत मनोयोग से की है और जनता का विश्वास जीता है।

ये खबर भी पढ़िए... वीडी शर्मा से पूर्व मंत्री कमल पटेल की शिकायत, जानें वजह

सुदीप ने अपने बड़े भाई के बयान पर दी प्रतिक्रिया

सुदीप पटेल ने अपने बड़े भाई संदीप पटेल के इस बयान को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर एक दूसरी पोस्ट में कहा कि उनकी कोई आईडी हैक नहीं हुई है। उन्होंने लिखा- जांच करवा ले, मेरी आईडी हैक नहीं हुई है। चुनाव में अभी बहुत समय है, तब तक बेईमान लोग कुछ भी अफवाह फैला सकते हैं। मेरे पिताजी खुद ही कल सबके सामने अपनी बात रख देंगे।

ये खबर भी पढ़िए... युवा मोर्चा का माॅक पार्लियामेंट, सीएम मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सिखाएंगे राजनीति के गुर

पूर्व मंत्री कमल पटेल ने भी दी सफाई

इधर, पूर्व मंत्री कमल पटेल ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए तत्पर रहे हैं और भविष्य में भी यही करते रहेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया- मेरे राजनीतिक जीवन का फैसला मैं खुद लूंगा। मेरे प्रतिद्वंद्वी इस तरह की अफवाहें फैलाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

6 अक्टूबर को पूर्व मंत्री कमल पटेल के जन्मदिन के मौके पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के कई प्रमुख कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे।

कमल पटेल मध्यप्रदेश हरदा न्यूज MP News आरएसएस
Advertisment