साइबर ठगी का नया तरीका: जीआइएफ फाइल्स से फोन हैक और वॉलेट होंगे खाली

साइबर ठग अब जीआइएफ फाइल्स के माध्यम से आपके फोन को हैक करने का एक नया तरीका अपना रहे हैं। ये फाइल्स एपीके फाइल्स को फोन में डाउनलोड कर देती हैं, जिससे फोन की गोपनीय जानकारी और बैंक वॉलेट तक पहुंच प्राप्त होती है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
gif-file-click-hack
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

साइबर ठगों ने अब धोखाधड़ी करने का एक नया तरीका अपनाया है, जिसमें वे लोगों को तस्वीरें या जीआइएफ (ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट) फाइल्स भेजते हैं। इन फाइल्स पर क्लिक करते ही आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। यह नई धोखाधड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ज्यादा फैल रही है, जहां ठग लोगों से संपर्क कर उन्हें धोखा देने की कोशिश करते हैं।

जीआइएफ फाइल्स से फोन हैक करना

साइबर ठग अब लोगों को जीआइएफ फाइल्स भेजते हैं, जिन्हें खोलने पर फोन में एक एपीके फाइल्स डाउनलोड हो जाती है। यह फाइल ऑटोमेटिकली फोन के सिस्टम में समा जाती है और फोन को हैक कर लेती है। इसके बाद ठग फोन की मिररिंग करते हैं और वॉलेट से पैसे उड़ा लेते हैं। इस प्रकार, ठग फोन के भीतर से जानकारी चुराते हैं और उसे दूसरे फोन पर एक्टिव कर लेते हैं।

ये खबर भी पढ़िए... MP पुलिस की अच्छी पहल : भोपाल में पुलिसकर्मियों की बेटियों के लिए सुरक्षित हॉस्टल

मोबाइल वॉलेट का हैक होने का खतरा

यदि यूजर के पास इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट भी न हो, तब भी साइबर ठग उसे शिकार बना सकते हैं। हैकर्स, फोन को हैक करने के बाद वॉलेट के ओटीपी का इस्तेमाल करते हैं और दूसरे फोन पर उस वॉलेट को एक्टिव कर लेते हैं। ऐसे में यूजर के खाते से पैसे आसानी से उड़ाए जा सकते हैं।

 ये खबर भी पढ़िए... व्यापमं केस से बचने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सुरेश भदौरिया ने गोयनका की तरह मांगी राहत

जीआइएफ फाइल्स और एपीके फाइल्स का खेल

जब कोई जीआइएफ फाइल डाउनलोड करता है और उसे प्ले करता है, तो इसमें छिपी एपीके फाइल्स सीधे फोन की सेटिंग्स में चली जाती है। यह फाइल धीरे-धीरे अपने लिए जगह बना लेती है और फिर फोन के सिस्टम को हैक कर लेती है। इसके बाद हैकर्स किसी भी फोन को ऑपरेट कर सकते हैं और यूजर की निजी जानकारी चुरा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता, बाग टांडा धार की चोर गिरोह को पकड़ा, 1 करोड़ के सोने के गहने मिले

गोपनीयता का भी होता है उल्लंघन

फोन हैक होने के बाद न सिर्फ आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है, बल्कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे तस्वीरें, वीडियो, फोन बुक, मेल और अन्य दस्तावेज भी हैकर्स के हाथ लग सकते हैं। इससे आपकी गोपनीयता भी पूरी तरह खतरे में पड़ जाती है।

ये खबर भी पढ़िए... बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी की कॉपियां इस कॉलेज के चपरासी ने जांच दी, मच गया बवाल

क्या करें?

पुलिस के मुताबिक अनजान नंबर से आने वाली फोटो या जीआइएफ फाइल्स को डाउनलोड करने से बचना चाहिए। इस प्रकार की फाइल्स से फोन और बैंक की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। हमेशा सतर्क रहें और किसी भी अनजान फाइल को खोलने से पहले उसकी वैधता जांच लें।

 

देश दुनिया न्यूज MP News जीआइएफ फाइल्स मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज साइबर ठगी