/sootr/media/media_files/2025/04/07/5Qmm4nYdp0Q0cL3p4TAb.jpg)
INDORE. इंदौर शहर में कई घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली बाग टाण्डा (धार) की एक शातिर नकबजनी गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तेजाजीनगर पुलिस थाना, इंदौर ने करीब पांच माह की कड़ी निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने के बाद इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई की।
यह मिला आरोपियों के पास से
आरोपियों के कब्जे से 01 किलो 60 ग्राम सोने के जेवरात और 6 किलो 240 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किया गया है। इसकी कीमत करीबन 1 करोड 23 लाख रुपए बताई जा रही। वहीं तीन लाख रुपए नकद और दो पहिया वाहन मिले हैं। इसकी कुल कीमत 1 करोड़ 28 लाख रुपए है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में पटवारियों की पोस्टिंग अब कम्प्यूटर साफ्टेवयर से होगी तय, शिकायतों के बाद सारे बदलेंगे
गिरोह का सरगना करोड़पति
तेजाजी नगर पुलिस ने गिरोह के सरगना खड़क सिंह उर्फ खड़किया को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि कैसे वह चोरियां करता था। बाद में पुलिस ने गिरोह में शामिल समाल सिंह, गमर सिंह और को भी पकड़ा। गिरोह में राजेश इडिया और रम्मू मसानिया भी है। वहीं डीसीपी मीणा ने बताया कि ख़ड़किया अनपढ़ है लेकिन चोरी के धंधे से उसने करोड़ों की संपत्ति बना ली है और करोड़पति है। वह महंगी गाडियों, एसयूवी में घूमता है।
ये खबर भी पढ़िए...घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़े : नई कीमत कल से होंगी लागू
पुलिस ने इस तरह पकड़ी शातिर गैंग
गठित स्पेशल टीम द्वारा लगातार ग्राम बोरी जिला अलीराजपुर एवं ग्राम बाग, टाण्डा जिला धार मे दबिश दी गई।करीब 5 माह तक लगातार इन जिलों में दिन रात सक्रिय रहकर मुखबिरों के माध्यम से सूचना इकठ्ठी की गई। डीसीपी जोन 1 ने लगातार मॉनीटरिंग की और सायबर शाखा जोन -01 की सहायता से नकबजनों की हर गतिविधि पर तकनीकी निगरानी रखी गई। टीम ने पाया गया कि शातिर नकबजन रात में कभी भी अपने घरो पर नही सोते हैं वह बाग टाण्डा की पहाडियों पर जमीन पर सोते हैं शातिर नकबजनों को बाग टाण्डा की दुर्गम पहाडियों में आधी रात के अंधेरे में 04-05 किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।
ये खबर भी पढ़िए...आज से असर दिखाएगी गर्मी, 40 के पार पहुंचा 13 शहरों का तापमान, जानें मौसम का हाल
इन्हें पकड़ा गया
1- खडक सिंह उम्र 38 साल नि.ग्राम भगोली थाना टाण्डा जिला धार (म.प्र.)
आपराधिक रिकार्ड- यह नागपुर महाराष्ट्र ,थाना रेहटी जिला सिहोर ,थाना देहात जिला छिंदवाडा से भी कई प्रकरणों में फरार चल रहा था। यह दस हजार का ईनामी था।
2- सुमल सिंह अलावा उम्र 32 साल नि. ग्राम गुराडिया थाना टाण्डा जिला धार (म.प्र.)
आपराधिक रिकार्ड- चार केस, इसके अलावा आरोपी द्वारा महाराष्ट्र अकोला में भी नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं दस हजार का ईनामी।
3- गमर सिंह उर्फ गमरिया मसानिया उम्र 45 साल नि. ग्राम गुराडिया थाना टाण्डा जिला धार
आपराधिक रिकार्ड- 12 केस और इसके अलावा आरोपी द्वारा महाराष्ट्र अकोला में भी नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं, दस हजार का ईनामी।
4- म्मू मसानिया उम्र 32 साल नि. मसानिया फालिया ग्राम गुराडिया थाना टाण्डा जिला धार (म.प्र.), इस पर भी दस हजार ईनाम था
अभी यह फरार है- राजेश इडिया नि. ग्राम खनीअम्बा थाना टाण्डा जिला धार का प्रकरण में फरार हैं जिस पर दस हजार ईनाम घोषित किए हैं।
इस तरह करते थे वारदात
नकबजनों ने पूछताछ में बताया कि वह योजना बनाकर महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,गुजरात,आंध्रा आदि राज्यों में गैंग के साथ नकबजनी की वारदात कर फरार हो जाते थे। आरोपी अधिकतर ताला लगे बंद घरो में ही नकबजनी की वारदात करते थे। इतने शातिर थे कि घटना के समय मोबाईल नही ले जाते थे तथा दिन में ही कालोनियों की रैकी कर टारगेट फिक्स करते थे उसके बाद अंधेरा होते ही वहां पहुच जाते थे तथा सुनसान स्थान पर बैठकर लोगो के सोने का इंतजार करते थे। पेचकस,कटर,पट्टी पाना से बंद घरो के लॉक तोड़ देते थे और सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चुराकर भाग जाते थे।
सीपी, डीसीपी और इनकी अहम भूमिका
पुलिस कमिशनर संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर अमित सिंह द्वारा पूर्व के शातिर बदमाशों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस पर डीसीपी जोन वन विनोद कुमार मीना द्वारा पूर्व में हुई नकबजनी की वारदातों में लिप्त गिरोह पर कार्रवाई के आदेश दिए। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा व एसीपी हिमांशु कार्तिकेय द्वारा टीआई तेजाजीनगर आदित्य सिंघारिया के नेतृत्व में निरीक्षक देवेंद्र मरकाम के साथ टीम बनाई। इस कार्रवाई में सिंघारिया, मरकाम के साथ मनोज दुबे, देवेंद्र परिहार, विजेंद्रि सिंह चौहान, अभिनव शर्मा, नितिन बिल्लौरिया, अरूण घुरैया, गोविंदा गाडगे, दीपेंद्र राणा के साथ ही फिंगर प्रिंट शाखा के एसीपी अवनेश बुधोलिया, पवन शर्मा, प्रणव अग्रवाल, सायबर शाखा के अमित खत्री, गोवर्धन, प्रशांत, हेमंत की सराहनीय भूमिका रही।
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी तेजाजीनगर आदित्य सिंघारिया (भा.पु.से), निरीक्षक देवेद्र मरकाम , सउनि 1215 मनोज दुबे , प्र.आर.2946 देवेन्द्र परिहार, प्र.आर.3167 विजेन्द्र सिहं चौहान, प्र.आर.3394 अभिनव शर्मा, प्र.आर.348 नितिन बिल्लौरिया, आरक्षक.1528 अरूण घुरैया, आरक्षक.3666 गोविन्दा गाडगे, आरक्षक.2625 दिपेन्द्र राणा के साथ ही फिंगर प्रिंट शाखा के एसीपी अवनेश बुधोलिया , निरी. पवन वर्मा,उनि प्रणव अग्रवाल तथा सायबर शाखा के आर.अमित खत्री, आर.गोवर्धन, आर.प्रशांत, आर.हेमन्त की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।