INDORE. इंदौर पुलिस की जितनी भद हाल के समय में पिटी है, वैसा शायद ही कभी हुआ हो। एक ओर बाणगंगा पुलिस का सहायक निरीक्षक (एसआई) 4 लोगों से पिटता है और वह हाथ-पैर जोड़ता रह जाता है। वहीं, अब विजयनगर पुलिस के सिपाही पर गंभीर आरोप लगे हैं। वह भी एक युवती द्वारा। पुलिस महकमे में इस शिकायत से हड़कंप मच गया है। एसीपी आदित्य पटले को इस मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है।
युवती ने लगाए गंभीर आरोप
शोशा क्लब के संचालकों में से एक युवती ने विजयनगर थाने के पुलिस आरक्षक अमित अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने आरोप लगाए कि अग्रवाल उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। वहीं दबाव डालकर उसने अपने दोस्त गौरव मेहता के जरिए क्लब में हिस्सेदारी ले ली है। बीते साल दिसंबर में जब वह आर्थिक परेशानी की वजह से क्लब के कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पाई तो कुछ कर्मचारियों ने थाने में शिकायत की। इस पर अमित अग्रवाल ने थाने बुलाया और दबाव डालकर अपने दोस्त गौरव को पार्टनर बनवा दिया।
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर पुलिस SI को जेल प्रहरी और उसके दोस्तों ने पीटा, वायरलेस सेट छीना, माफी मंगवाई
घर में छप रहे 200 और 500 के नकली नोट, 20 लाख रुपए के नोट बाजार में खपाए गए
युवती ने सीसीटीवी फुटेज भी दिए
युवती ने आरोप लगाए कि क्लब में उसने पैसा लगाया और इसके बाद कर्मचारियों को सैलरी बांटी और बाकी पैसे वापस ले लिए। इसके बाद से अमित अग्रवाल लगातार मिलने के लिए अलग-अलग जगह बुलाते रहे। हाल ही में रात 1 बजे भी फोन किया और जब वह नहीं आई तो क्लब में ताला लगवा दिया। युवती ने पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं। एडिशनल सीपी अमित सिंह ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और केस भी दर्ज कराया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... फ्रांस की महिला में उलझा इंदौर के उद्योगपति का बेटा, 20 करोड़ मांगे, फिर हुई शिकायत
राहुल द्रविड़ के दोस्त की हार्ट अटैक से मौत, जैन धर्म परंपरा निभाने गोली नहीं खाई