फ्रांस की महिला में उलझा इंदौर के उद्योगपति का बेटा, 20 करोड़ मांगे, फिर हुई शिकायत

इंदौर के एक उद्योगपति के बेटे के खिलाफ एक फ्रांसीसी महिला ने शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराया है। यह मामला एक साल पुराना है, जिसमें डील करने की कोशिश के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Indore industrialist son

सांकेतिक फोटो

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के एक उद्योगपति के बेटे के खिलाफ फ्रांस की महिला ने पुलिस जनसुनवाई में शारीरिक शोषण को लेकर शिकायत की है। इस पर जांच शुरू हो गई है। महिला ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन वहीं सामने आया है कि यह मामला अभी से नहीं बल्कि एक साल से चल रहा था और बीच में दोनों पक्षों के बीच डील को लेकर कई बैठक हो चुकी, आखिर में डील निरस्त हुई इसके बाद पुलिस में शिकायत हो गई।

यह हुई है शिकायत

महिला ने पुलिस को शिकायत की है कि युवक से सोशल मीडिया से दोस्ती हुई, बाद में युवक ने उनके विदेशी दौरो की जानकारी निकाली और मिलना शुरू कर दिया। शारीरिक संबंध बनाए और गर्भवती हो गई। लेकिन युवक ने शादी से इंकार कर दिया, कुछ लोगों को भेजकर डराया भी। युवती ने दूतावास के जरिए डीजीपी को शिकायत की।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में NDPS और IPS स्कूल को मिली बम की धमकी, खाली कराए गए

इंदौर महापौर केसरी दंगल प्रतियोगिता विवादों में, डोप टेस्ट आरोपी बनी विजेता

उधर आरोपी युवक के पिता ने यह बताई पूरी कहानी

वहीं आरोपी युवक के पिता ने द सूत्र को पूरी कहानी बताई और इस मामले में महिला के साथ हुई वाट्सअप चैट, ईमेल की जानकारी बताई। इसके अनुसार पूरा मामला चौंकाने वाला है और हनी ट्रैप जैसा संदिग्ध है।

  • युवक की उम्र 22 साल और महिला की 38 साल है। दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई और फिर वह दुबई और मुंबई में मिलने लगे। शारीरिक संबंध बने और वह गर्भवती हुई।
  • युवक ने इस संबंध में महिला से कहा वह संतान नहीं चाहता है और इस संबंध में पहले भी बात हुई थी, तब महिला ने कहा कि फ्रांस में सिंगल पेंरिंटग है और चिंता मत करो मैं इसे रखूंगी।
  • इसके बाद दो फरवरी 2024 को युवक के उद्योगपति पिता को फोन गया और महिला ने खुद के बारे में सब बताया और कहा कि उनके बेटे से बेटी भी है। युवक के पिता ने कहा कि वह बेटे से बात करके बताते हैं
    -बेटे ने सारी बात फिर पिता को बताई और इसके बाद फिर महिला से बात हुई। यह भी कहा गया कि वह दोनों की शादी के लिए तैयार है।
  • मई 2024 में इंदौर वह महिला आई और होटल मैरिएट में बैठक हुई, तब कहा गया कि वह केवल बेटी को दादा और परिवार से मिलाने लाई है। तब भी महिला से कहा गया कि वह शादी के लिए तैयार है. लेकिन महिला ने कहा कि वह केवल बेटी को मिलाने लाई है।
  • इसके बाद महिला ने उद्यगोपति परिवार के साथ वाट्सअप ग्रुप बनाया और बेटी के वीडियो, फोटो डालने लगी और दोनों के बीच सामान्य चैट होती रही

ये खबर भी पढ़ें...

साइबर ठगी में करोड़ों की हेराफेरी कर दुबई भेजने वाला आरोपी हाईकोर्ट से भी नहीं पा सका जमानत

ATS कस्टडी में मौत: साइबर ठगी गैंग का खुलासा, बैंक भी शक के घेरे में

फिर शुरू हुई डील की बात

  • फिर एक दिन उद्योगपति के पास कुछ प्रॉडक्ट के फोटो भेजे और कहा कि उन्हें बेटी के पालन पोषण के लिए यह सब लगते हैं और इसके खर्चे के पैसे चाहिए। इस पर उन्होंने कहा कि कितना चाहिए। इस पर 8000 पौंड प्रति माह यानी करीब 8 लाख रुपए प्रति माह मांगा गया। साथ ही सिक्यूरिटी राशि 8 करोड़ रुपए मांगा गया।
  • इस पर उद्योगपति ने मना कर दिया कि इतना नहीं कर पाएंगे। इसके बाद महिला ने एक वकील के जरिए नोटिस भिजवाया।
  • 5 दिसंबर 2024 को फिर महिला इंदौर आई और मैरिएट होटल में फिर सेटलमेंट बैठक हुई। इसमें महिला ने कहा कि वन टाइम सेटलमेंट कर लेते हैं, इसके लिए 20 करोड़ रुपए मांगे गए।
  • इससे इंकार किया और उद्योगपति ने कहा कि वह तो पहले से ही शादी के लिए तैयार थे, इस तरह राशि तो नहीं दे सकते हैं, फिर भी बच्ची के लिए दो करोड़ तक दे सकते हैं।
  • सेटलमेंट में डील का अंतिम आफर 8 करोड़ रुपए था, लेकिन बात टूट गई
  • इसी दौरान फिर उद्योगपति परिवार से ईमेल गया कि वह शादी करने और बच्ची को अपनाने के लिए तैयार है।
  • वहीं सैटलमेंट राशि 6 करोड़ पर सहमति बनी लेकिन एग्रीमेंट करने की बात हुई, लेकिन उदयोगपति द्वारा बनवाए गए एग्रीमेंट पर महिला राजी नहीं हुई और फिर डील टूट गई।
  • फिर 26 जनवरी को संदेश आया कि शादी करना चाहती है, लेकिन एक साल से चल रहे ड्रामा के बाद परिवार को भरोसा नहीं रहा और उन्होंने एग्रीमेंट कर राशि देने की बात कही। इस पर कोई जवाब नहीं आया और फिर मंगलवार 4 फरवरी को पुलिस से उन्हें फोन गया कि महिला ने शिकायत की है।

इसके पहले रोलिंग मिल उद्योगपति का बेटा उलझा था

कुछ महीने पहले ही इंदौर में एक रोलिंग मिल उद्योगपति का बेटा भी महिला कांड में उलझा था। बाद में सामने आया कि वह ब्लैकमेल कर भारी राशि ऐंठना चाहती थी। इसके बाद महिला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया और गिरफ्तार किया।  जांच के बाद केस का खात्मा हुआ।

इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश crime news क्राइम न्यूज ठगी एमपी हिंदी न्यूज