इंदौर महापौर केसरी दंगल प्रतियोगिता विवादों में, डोप टेस्ट आरोपी बनी विजेता

इंदौर में शुक्रवार से रविवार तक हुई महापौर केसरी प्रतियोगिता विवादों में आ गई है। इस मामले में प्रतियोगिता में महिला वर्ग में विजेता दिव्या काकरान और पुरुषों में मुदस्सिर खान विजेता हुए।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
Indore Mayor Kesari Dangal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore. इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शुरू की गई महापौर केसरी दंगल प्रतियोगिता खत्म हो गई है, लेकिन विवाद शुरू हो गए हैं। इसके महिला और पुरुष वर्ग के दोनों ही विजेताओं पर गंभीर आरोप लगे हैं। वहीं इन आरोपों के बाद भी इन पहलवानों को प्रतियोगिता में बनाए रखने के चलते आयोजक भी घिर गए हैं। सबसे बड़ा आरोप तय है कि एक और नशे के खिलाफ इंदौर में मुहिम चल रही है और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ही इसका मुखर विरोध करते हैं, लेकिन उनके ही हाथों डोप टेस्ट आरोपी विजेता को पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर ED का एक्शन, महू के मटका सट्टा चलाने वाले लोकेश के साथी मनोज की संपत्ति की अटैच

यह रहे विजेता

इंदौर में शुक्रवार से रविवार तक हुई महापौर केसरी प्रतियोगिता विवादों में आ गई है। इस मामले में प्रतियोगिता में महिला वर्ग में विजेता दिव्या काकरान और पुरुषों में मुदस्सिर खान विजेता हुए।

ये खबर भी पढ़िए...मोहन सरकार का 97 हजार छात्रों को तोहफा, टॉपर्स को स्कूटी और लैपटॉप देने की घोषणा

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में कनाड़िया की 130 करोड़ की जमीन में 31 साल बाद दर्ज हुई FIR

यह है विवाद

1. महिला वर्ग की विजेता दिव्या काकरान (Divya Kakran) पर अर्जुन अवार्डी (Arjuna Awardee) कृपाशंकर पटेल (Kripashankar Patel) ने शिकायत की थी। पटेल के आरोप हैं कि दिव्या का नाम डोप टेस्ट में आया और उसे क्लीन चिट (clean chit) नहीं मिली, फिर वह कैसे प्रतियोगिता में उतरी हैं। वहीं दिव्या के पिता का कहना है कि उन पर इंटरनेशनल प्रतियोगिता (international competition) पर बैन लगा है और वह कई प्रदेश की प्रतियोगिताओं में उतरी हैं। वहीं बैन के खिलाफ भी अपील की है।

 2.  वहीं पुरुष वर्ग में विजेता मुदस्सिर खान (Mudasir Khan) को लेकर प्रतिस्पर्धी आशीष यादव (Ashish Yadav) का आरोप है कि खान का वजन 137 किग्रा है। लेकिन वह काफी कम केवल 125 किग्रा वाले वर्ग से मैदान में उतरे। मेरे विरोध के बाद रविवार को पहले मुकाबला टाल दिया गया। इस पर मुझे अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) प्राप्त पहलवान पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने धमकी भी दी कि तुम्हे लड़ना ही होगा। बाद में खान को वॉकओवर (walkover) दिया गया।

3. यादव ने इस मामले में निर्णायक कमेटी में शामिल विजय मिश्रा (Vijay Mishra), एमआईसी मेंबर (MIC Member) नंदू पहाड़िया (Nandu Pahadiya), विनय कुमार (Vinay Kumar), वेद प्रकाश सिंह (Vijay Prakash Singh), गोविंद गुर्जर (Govind Gurjar) और विकास यादव (Vikas Yadav) पर भी मिलीभगत (collusion) के आरोप लगाए।

ये खबर भी पढ़िए...BJP इंदौर नगराध्यक्ष मंत्री गुट के करीबी सुमित, ग्रामीण में भी उनके करीबी श्रवण चावड़ा

MP News इंदौर न्यूज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज mp hindi news Mayor Kesari Dangal Competition